
मेटा के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम वीडियो स्टोरीज शेयर करने का सबसे बड़ा प्लेटफ्रॉम है, अब आने वाले दिनों में इंस्टाग्राम और भी मजेदार होने जा रहा है. क्योंकि आपके शेयर किए गए पोस्ट अब इंस्टाग्राम पर 24 घंटे के बाद भी दिखाई देंगे नए रीपोस्ट फीचर के साथ इंस्टाग्राम पर ऑटोमेटिक 24 घंटे बाद स्टोरीज हट जाती हैं लेकिन अब पोस्ट पर रीपोस्ट का टैब दिखाई देगा.
सोशल मीडिया एनालिस्ट मैट नवारा ने एक ट्वीट कर इस फीचर की जानकारी दी है और कहा है कि कई प्रोफाइल में एक नया 'रिपोस्ट' टैब दिखाई दे रहा है, जो यूजर्स की तस्वीरों और वीडियो को रीपोस्ट करने का काम करेगा.
शेयर मेन्यू में नया रीपोस्ट ऑप्शन होगा
यूजर्स को शेयर मेन्यू में अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर करने का विकल्प दिया जाएगा. इसके अलावा किसी पोस्ट को रीशेयर करते समय यूजर्स उस पर अपना कैप्शन या रिएक्शन भी लिख सकेंगे, जैसा कि ट्विटर पर क्वोट ट्वीट फीचर के साथ ये सुविधा अभी दी जा रही है. हालांकि, इंस्टाग्राम के इस फीचर की अभी पुष्टि नहीं हुई है.
रीपोस्ट फीचर पर यूजर्स का फीडबैक
ऐप में नया रीपोस्ट फीचर जोड़ने से पहले इंस्टाग्राम इसे चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्ट करेगा और उनसे फीडबैक लेगा. अगर इस फीचर को लेकर यूजर्स पॉजिटिव रिसपॉन्स देते हैं तो कंपनी इसे एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म का हिस्सा बना सकती है.
इंस्टाग्राम शॉपिंग फीचर भी आएगा वापस
खबर ये भी है कि इंस्टाग्राम अपनी कई शॉपिंग फीचर को भी वापस लाने वाला है. इसका मकसद यूजर्स का ध्यान सीधे विज्ञापन के जरिए ई-कॉमर्स को बढ़ाने पर फोकस करना है.