Tejas Fighter Jets: एयरफोर्स के लिए सरकार खरीदेगी 97 LCA तेजस फाइटर जेट, 62 हजार करोड़ की डील को मंजूरी

सरकार ने एयरफोर्स के लिए 97 LCA Mark-1A तेजस फाइटर जेट खरीदने के लिए 62 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इश फाइटर जेट में एक बार में 3 हजार किलोमीटर तक की उड़ान भरने की क्षमता है. 13 मीटर लंबे इस विमान का वजन करीब 6500 किलो है, जो 2200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है.

Tejas Fighter Jet
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

LCA Mark-1A तेजस फाइटर जेट मिग-21 की जगह लेंगे, क्योंकि वायुसेना अपने सबसे पुराने और ऐतिहासिक लड़ाकू विमान मिग-21 को इसी साल 19 सितंबर को अलविदा कहने जा रही है. इसलिए सरकार ने इंडियन एयरफोर्स के लिए 97 LCA Mark-1A तेजस फाइटर जेट खरीदने के लिए 62 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इससे पहले IAF ने 83 LCA तेजस का ऑर्डर दिया है.

आधुनिक फाइटर जेट तेजस-
एलसीए मार्क-1A एक अत्याधुनिक फाइटर जेट है. जिसमें पहले से बेहतर एवियोनिक्स, आधुनिक राडार तकनीक और उच्च स्तर की मारक क्षमता है. इसमें 65 फीसदी से अधिक स्वदेशी सामानों का उपयोग किया जाएगा. इससे भारत न केवल रक्षा क्षेत्र में तकनीकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. बल्कि एयरोस्पेस इंडस्ट्री में भी बड़ा उछाल देखने को मिलेगा.

रक्षा बिजनेस में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा-
पूरी तरह स्वदेशी लड़ाकू विमान कार्यक्रम को रक्षा मंत्रालय और एयर हेडक्वार्टर से पूरा समर्थन मिल रहा है. इससे देशभर की रक्षा से जुड़ी छोटी और मध्यम कंपनियों को भी बड़ा बिजनेस मिलेगा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी लगातार HAL को मजबूती देने पर जोर देते रहे हैं और खुद भी इस विमान के ट्रेनर वेरिएंट में उड़ान भर चुके हैं. यह पहली बार था, जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने किसी कॉम्बैट एयरक्राफ्ट में उड़ान भरी थी. HAL को स्वदेशी लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और इंजन बनाने के कई बड़े ऑर्डर भी मिले हैं.

यह परियोजना न केवल आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की प्रतीक है, बल्कि भारत की एयरोस्पेस सेक्टर में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम भी है. खबर ये भी है कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 200 से अधिक LCA Mark2 और इतने ही पांचवीं पीढ़ी की एडवांस्ड फाइटर जेट खरीदने की डील हासिल करने वाला है. इससे भारत की स्वदेशी रक्षा उत्पादन क्षमता को एक नई पहचान मिलेगी.

एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने कुछ समय पहले स्पेन में 97 और एलसीए मार्क-1ए विमान खरीदने की योजना का खुलासा किया था. नए एलसीए मार्क-1ए विमान पहले के 40 एलसीए से ज्यादा आधुनिक हैं. 

3 हजार किमी उड़ान भरने की क्षमता-
तेजस में एक बार में 3 हजार किलोमीटर तक की उड़ान भरने की क्षमता है. 13 मीटर लंबे इस विमान का वजन करीब 6500 किलो है, जो 2200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. इसमें उच्च गुणवत्ता वाले रडार, इलेक्ट्रानिक युद्ध प्रणाली भी मौजूद हैं. जिससे कई तरह की मिसाइलों को लॉन्च किया जा सकता है. 

एलसीए मार्क-1ए फाइटर जेट को चीन और अमेरिका के कई युद्धक विमानों से बेहतर बताया जा रहा है. इसलिए भावी चुनौतियों के लिए खुद को तैयार रखने और दुश्मन को सबक सिखाने के लिए भारत लगातार अपनी युद्धक क्षमताओं को बढ़ा रहा है. सरकार का ये फैसला भी इसी कड़ी का नतीजा माना जा रहा है.

(मनजीत नेगी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED