Meta AI App: मेटा का नया एआई एप लॉन्च, मोबाइल यूजर्स कर सकते हैं इंस्टॉल, ChatGPT से होगा मुकाबला

Meta ने अपना नया AI App लॉन्च किया है. इसको Meta AI App नाम दिया गया है. अभी भी मेटा एआई का यूज होता है. लेकिन ये WhatsApp, Instagram, Facebook और Messenger में मौजूद है. लेकिन अब मोबाइल यूजर्स इसका App भी इंस्टॉल कर सकते हैं.

Meta AI App
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

मेटा ने तकनीक की दुनिया में एक और बड़ा कदम उठाया है. मेटा ने अपना नया एआई चैटबॉट ऐप लॉन्च कर दिया है. दरअसल ये ऐप अब सीधे तौर पर ओपन AI के पॉपुलर एआई चैटबॉट चैट जीपीटी को टक्कर दे रहा है. चलिए आपको Meta के इस एआई चैटबॉट की खासियत बताते हैं.

मेटा का नया एआई ऐप-
मेटा का नया एआई चैटबॉट अब यूजर्स से बातचीत करेगा. चैट जीपीटी से मुकाबला करने के लिए मेटा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नया ऐप लॉन्च कर दिया है. अभी तक मेटा एआई का इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सएप या मैसेंजर का इस्तेमाल करना पड़ता था. लेकिन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अलग ऐप लॉन्च होने से मेटा के यूजर्स को काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद है.

क्या है खासियत-
ये नया ऐप कई खास फीचर्स से लैस है, जो इसे दूसरे एआई ऐप से अलग बनाता है. ये ऐप लामा फोर मॉडल पर बेस्ड है. यानी इसमें टेक्स्ट, सवाल, जवाब और क्रिएटिव राइटिंग जैसी खूबियाँ मौजूद हैं. मेटा यूजर्स इस ऐप से बात भी कर सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं और ये ऐप उन्हें हर सवाल का जवाब देने में सक्षम है.

सोशल मीडिया इंटीग्रेशन-
खास बात ये भी है कि इस ऐप को फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक किया जा सकता है. ये यूज़र की सोशल मीडिया पर चल रही गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखता है और उससे मिले डेटा के आधार पर यूजर्स को पर्सनलाइज़्ड सुझाव दे सकता है.
 
डिस्कवरी फीड का ऑप्शन-
मेटा के इस नए ऐप में डिस्कवरी फीड का एक ऑप्शन भी दिया गया है. इसमें यूजर्स ये जान पाएंगे कि अन्य लोग इस ऐप का कितने अलग ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं. मेटा को उम्मीद है कि ये नया ऐप एआई की दुनिया में कंपनी के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED