अस्सी घाट पर चोरी हो गया फोन, पुलिस ने नहीं की मदद तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने खुद ही ढूंढ निकाला फोन

अंकिता को लगा कि कार्रवाई में ढिलाई बरती जा रही है. इसी बीच उन्होंने अपने दोस्तों की मदद से मोबाइल फोन को ट्रैक करने की कोशिश शुरू की. तकनीकी जानकारी और दोस्तों की मदद से अंकिता ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने खुद ढूंढ निकाला फोन(AI Image)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • परिवार के साथ काशी घूमने आई थीं अंकिता गुप्ता
  • लापरवाही पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मुंबई की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पुलिस से पहले अपने चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगा लिया. मामला अस्सी घाट का है, जहां भारी भीड़ के बीच महिला का मोबाइल फोन छीन लिया गया.

परिवार के साथ काशी घूमने आई थीं अंकिता गुप्ता
जानकारी के मुताबिक, मुंबई के घाटकोपर इलाके की रहने वाली अंकिता गुप्ता पिछले सप्ताह अपने परिवार के साथ वाराणसी घूमने आई थीं. अस्सी घाट पर दर्शन और घूमने के दौरान अचानक भीड़ का फायदा उठाकर एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया. अचानक हुई इस घटना से अंकिता और उनका परिवार घबरा गया.

पुलिस में शिकायत, लेकिन कार्रवाई से असंतोष
घटना के बाद अंकिता गुप्ता ने स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद औपचारिक जांच शुरू हुई, लेकिन अंकिता को लगा कि कार्रवाई में ढिलाई बरती जा रही है. इसी बीच उन्होंने अपने दोस्तों की मदद से मोबाइल फोन को ट्रैक करने की कोशिश शुरू की.

खुद ट्रैक कर मंडुआडीह तक पहुंचीं
तकनीकी जानकारी और दोस्तों की मदद से अंकिता ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की. लोकेशन मंडुआडीह इलाके की एक कॉलोनी में दिखाई दी. इसके बाद उन्होंने पूरी जानकारी पुलिस को दी और मौके पर पहुंचने की मांग की.

छापेमारी में मिला मोबाइल, 12 और चोरी के फोन बरामद
पुलिस ने अंकिता द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मंडुआडीह इलाके में छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान अंकिता का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया. इतना ही नहीं, उसी जगह से 12 अन्य चोरी के मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किए. इससे इलाके में मोबाइल चोरी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ.

लापरवाही पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड
मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) गौरव कुमार ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए. जांच में अस्सी पुलिस चौकी के इंचार्ज की लापरवाही सामने आई. इसके बाद 4 जनवरी को चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और चोरी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें

Read more!

RECOMMENDED