ChatGPT 5.2: OpenAI के एआई मॉडल चैट जीपीटी का 5.2 वर्ज़न हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं इसके खास फीचर?

यह मॉडल खास तौर पर प्रोफेशनल नॉलेज वर्क के लिए डिजाइन किया गया है. चाहे स्प्रेडशीट बनानी हो, प्रेजेंटेशन तैयार करनी हो, कोड लिखना हो या मल्टी-स्टेप प्रोजेक्ट संभालना हो ChatGPT 5.2 हर काम को पहले से ज्यादा तेज, सटीक और आसान बनाता है.

ChatGPT
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

OpenAI ने ChatGPT 5.2 को अपने अब तक के सबसे स्मार्ट AI मॉडल के रूप में पेश किया है. यह मॉडल खास तौर पर प्रोफेशनल नॉलेज वर्क के लिए डिजाइन किया गया है. चाहे स्प्रेडशीट बनानी हो, प्रेजेंटेशन तैयार करनी हो, कोड लिखना हो या मल्टी-स्टेप प्रोजेक्ट संभालना हो ChatGPT 5.2 हर काम को पहले से ज्यादा तेज, सटीक और आसान बनाता है. ChatGPT 5.2, ChatGPT 5 मॉडल का नया और अपग्रेडेड मॉडल है, जिसमें स्मार्टनेस और एफिशिएंसी दोनों को बेहतर किया गया है. यह मॉडल पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर रीजनिंग, टूल-कॉलिंग और लॉन्ग-कॉन्टेक्स्ट अंडरस्टैंडिंग के साथ आता है. कुल मिलाकर, यह जनरल इंटेलिजेंस के मामले में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

किनके लिए ज्यादा फायदेमंद?
ChatGPT 5.2 को पेड ChatGPT यूजर्स वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, डेवलपर्स के लिए भी यह मॉडल API के जरिए उपलब्ध है, जिसे वे प्रति मिलियन टोकन के आधार पर एक्सेस कर सकते हैं. यानी यह सिर्फ चैट करने तक सीमित नहीं है, बल्कि एप्लिकेशन और सिस्टम बनाने में भी मदद करता है.

क्या है इस मॉडल में खास?
ChatGPT 5.2 की सबसे खास बात इसका तीन-मोड डिज़ाइन है. इंस्टेंट मोड उन यूजर्स के लिए है जिन्हें तुरंत जवाब या जल्दी ड्राफ्ट चाहिए. थिंकिंग मोड जानबूझकर थोड़ा धीमा आउटपुट देता है, ताकि लॉजिक, रीजनिंग और मल्टी-स्टेप समस्याओं में बेहतर नतीजे मिलें. प्रो मोड उन लोगों के लिए है जिन्हें सबसे ज्यादा सटीकता, गहराई और भरोसेमंद एनालिसिस की जरूरत होती है.

OpenAI के मुताबिक, ChatGPT 5.2 एक सेशन में 4 लाख टोकन तक संभाल सकता है. इसका मतलब है कि यह लंबे कॉन्ट्रैक्ट, पूरी रिसर्च रिपोर्ट, बड़े ट्रांसक्रिप्ट या कई फाइलों को एक साथ बिना तोड़े समझ सकता है. शुरुआती इंटरनल टेस्ट में इसकी लेटेंसी भी कम पाई गई है, जो रियल-टाइम और हाई-वॉल्यूम सिस्टम्स के लिए बेहद अहम है.

सॉफ्टवेयर और ऑटोमेशन के लिए खास मददगार
यह नया मॉडल सॉफ्टवेयर टीम्स के लिए भी काफी उपयोगी है. ChatGPT 5.2 लंबे कोड को डिबग करने, बड़े स्क्रिप्ट्स को असेंबल करने और ऑटोमेशन वर्कफ्लो को बेहतर बनाने में ज्यादा स्थिरता दिखाता है. OpenAI का कहना है कि यह मॉडल “लॉन्ग-रनिंग एजेंट्स” के साथ ज्यादा कंसिस्टेंट तरीके से काम करता है, यानी ऐसे ऑटोमेटेड सिस्टम जो कई स्टेप्स लगातार खुद ही पूरा करते हैं.

विज़ुअल और डॉक्यूमेंट समझने में भी आगे
कोडिंग से आगे बढ़ते हुए, ChatGPT 5.2 इमेज, चार्ट और लंबे डॉक्यूमेंट को समझने में भी ज्यादा बेहतर है. यह फीचर डेटा एनालिसिस, मार्केट रिसर्च, एजुकेशनल कंटेंट डिजाइन और अकादमिक रीडिंग जैसे कामों में काफी मददगार साबित होता है, जहां सिर्फ टेक्स्ट नहीं बल्कि लेआउट, नंबर और डायग्राम समझना जरूरी होता है.

 

Read more!

RECOMMENDED