न स्क्रीन, न ऐप सिर्फ स्क्रॉलिंग का एहसास! फोन की लत छुड़ा देगी ये डिवाइस, दिखने में एकदम असली मोबाइल की तरह

यह डिवाइस उन लोगों के लिए है जो बार-बार बिना वजह फोन चेक करते हैं. जब आपको लगे कि आप फोन उठाने वाले हैं, तो आप असली फोन की जगह Methaphone उठा लें और स्क्रॉलिंग करते रहें.

Methaphone
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • किन लोगों के लिए है यह डिवाइस
  • असली स्मार्टफोन की तरह दिखता है

आजकल जहां देखो लोग अपने फोन में बिजी रहते हैं. कोई बेवजह फोन स्क्रॉल कर रहा होता है तो कोई रील देख रहा होता है लेकिन इसी फोन की लत से पीछा छुड़ाने के लिए अमेरिका की एक स्टार्टअप कंपनी ने एक अनोखा तरीका निकाला है Methaphone. यह कोई स्मार्टफोन नहीं, बल्कि स्मार्टफोन जैसा दिखने वाला एक नकली फोन है, जिसका काम मोबाइल की लत को खत्म करना है.

क्या है Methaphone?
Methaphone असल में एक ट्रांसपेरेंट ऐक्रेलिक का टुकड़ा है, जो बिल्कुल iPhone जैसा दिखता है. इसमें न स्क्रीन है, न इंटरनेट, न ऐप्स. इसका सिर्फ एक ही काम है आपको फोन हाथ में लेने का एहसास देना, ताकि आप असली फोन से दूर रहें और स्क्रॉल करते रहें. इस नकली फोन की कीमत सिर्फ $20 (करीब 1,600 रुपये) है और इसका वजन और आकार आपके स्मार्टफोन जैसा ही है. इसे जेब में रखा जा सकता है और हाथ में पकड़ने पर वही फीलिंग आती है जैसे हम असली फोन पकड़ रहे हों.

किन लोगों के लिए है यह डिवाइस
यह डिवाइस उन लोगों के लिए है जो बार-बार बिना वजह फोन चेक करते हैं. जब आपको लगे कि आप फोन उठाने वाले हैं, तो आप असली फोन की जगह Methaphone उठा लें और स्क्रॉलिंग करते रहें. ये आपको वही फील देता है जो असली फोन पकड़ने पर मिलता है. इसकी वजह से बार-बार स्क्रीन देखने की आदत को ब्रेक कर तनाव को कम करता है. इसमें यूजर को खुद की आदतों पर सोचने और सुधारने का मौका मिलता है.

 

फोन की लत छुड़ाने वाला नकली फोन
Methaphone लोगों की नजर में तब आया जब Tiktok पर एक महिला इसे स्क्रॉल करती दिख रही थी. लोगों ने इसे असली का फोन समझा लेकिन बाद में पता चला कि यह कोई हाई-टेक डिवाइस नहीं, बल्कि Methaphone है यानी फोन की लत छुड़ाने वाला नकली फोन.

इस फोन पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, सोचिए, अगर हम फोन के इतने आदी हैं, तो क्या कोई ऐसा डिवाइस हो सकता है जो हमें फोन जैसा महसूस कराए लेकिन असल में उसके कोई साइडइफेक्ट न हो? एक यूजर ने लिखा, क्या मैंने इसे इस्तेमाल करने के बाद फोन कम यूज किया है? शायद नहीं. लेकिन इसने लोगों को ध्यान जरूर खींचा है.

Read more!

RECOMMENDED