Realme ने भारत में लॉन्च किया GT 2 Pro स्मार्टफोन, जानें क्या है इसकी खासियत?

ये स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है. एक 8GB रैम+128GB स्टोरेज और दूसरा 12GB रैम+256GB स्टोरेज. फोन के 8GB रैम+128GB मॉडल की कीमत 49,999 रुपये और 2GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है.

Realme GT 2 Pro
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST
  • कमाल है इस फोन का कैमरा
  • दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा ये फोन

Realme भारत में अपना GT 2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को कंपनी मे जनवरी में चीन में और फरवरी में यूरोप में लॉन्च किया था. Realme GT 2 Pro के साथ Realme 9 4G हैंडसेट को भी लॉन्च किया गया है. आइए आपको बताते हैं कि इस स्मार्टफोन की खासियत क्या है?

क्या है Realme GT 2 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Realme GT 2 Pro में 6.7 इंच का LTPO 2.0 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1440×3216 पिक्सल रेजोल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलता है. इस फोन में पंच-होल कैमरा कटआउट दिया गया है. इसके अलावा फोन का पीक ब्राइटनेस 1,400 nits है. ये फोन पेपर टेक मास्टर डिजाइन के साथ मार्केट में आया है. स्मार्टफोन के LTPO एमोलेड पैनल में 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है, जो आपको स्क्रीन पर 1Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट्स के बीच स्विच करने में मदद करता है.  इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है. फोन में 65W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी दी गई है.

कमाल है इस फोन का कैमरा
इस फोन में स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50MP का सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2Mp का मैक्रो शूटर दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 2MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.

क्या है इस फोन की कीमत
इस स्मार्टफोन में दो स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं. एक 8GB रैम+128GB स्टोरेज और दूसरा 12GB रैम+256GB स्टोरेज. फोन के 8GB रैम+128GB मॉडल की कीमत 49,999 रुपये और 2GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है. वहीं कलर ऑप्शन की बात करें तो Realme GT 2 Pro स्टील ब्लैक, पेपर ग्रीन और पेपर व्हाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है.


 

 

Read more!

RECOMMENDED