रेडमी (Redmi) आज अपना सुपरनोट सीरीज Redmi Note 12 5G के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है. इस सीरीज में आज रेडमी के तीन स्मार्टफोन Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ लॉन्च होगा. Redmi Note 12 5G के सीरीज में कंपनी 200MP तक का कैमरा और 120W तक की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च कर सकता है. Redmi Note 12 5G के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज 5 जनवरी की दोपहर 12 बजे किया जाएगा. जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग को आप कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
Redmi Note 12 5G सीरीज के फीचर
Redmi Note 12 5G 120Hz के रिफ्रेश रेट और AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है. वहीं इसके कुछ मॉडल में डिस्प्ले HDR10 और डॉल्बी विजन फीचर भी देखने को मिल सकता है. इस हैंडसेट के बेस वेरिएंट में प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट के साथ आने वाला है. वहीं इसके रेडमी नोट 12 प्रो और प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा. Redmi Note 12 5G 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आने वाला है.
Redmi Note 12 12 Pro+ में मिलेगा 200MP का कैमरा
Redmi Note 12 5G को हाइलाइट करने वाला इसका कैमरा है. इस सीरीज के टॉप-एंड वेरिएंट यानी नोट 12 Pro+ में OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 200MP का मेन कैमरा मिलेगा. वहीं इसके प्रो वेरिएंट में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा. Redmi Note 12 में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ ऑफर के साथ आने वाला है.
20 मिनट में होगी फुल चार्ज
Redmi Note 12 5G सीरीज का बेस वेरिएंट 5000mAh की बैटरी के साथ आने वाला है. जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. Redmi Note 12 Pro में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. वहीं इसका Redmi Note 12 Pro+ में भी 5000mAh की बैटरी से लैस होगी, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इस फोन को 20 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाता है. कंपनी की तरफ से अभी तक इस फोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. फोन के लॉन्च होने के बाद ही उनकी कीमतों के बारे पता चल सकेगा.