
Samsung का नया हैंडसेट Galaxy F04 आज यानी 4 जनवरी 2023 को लॉन्च हो गया है. इस तारीख की घोषणा कंपनी की तरफ से दिसंबर 2022 में ही कर दिया गया था. Samsung Galaxy F04 हैंडसेट के लॉन्च होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार आज खत्म हो गया. Samsung Galaxy F04 आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लॉन्च हुआ. Samsung ने Galaxy F04 कीमत का भी खुलासा कर दिया गया है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कंपनी की तरफ से जारी किए गए फीचर के मुताबिक Samsung Galaxy F04 एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले के साथ आने वाला है. इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया हुआ है. इस स्मार्टफोन में आपको 8 RAM मिलेगी. Galaxy F04 हैंडसेट Mediatek P35 प्रोसेसर के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में स्टाइलिश ग्लास डिजाइन दिया है, जो बहुत क्लासी लगता है.
फोटो क्लिक करने के लिए Samsung Galaxy F04 में पीछे की तरफ दो कैमरा दिया गया है, जो 13 MP 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस होगा. वहीं सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा. कंपनी इसकी भी पुष्टि की है कि Samsung Galaxy F04 में 5000 एमएएच की बैटरी होगी, लेकिन हो सकता है कि इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट न हो. एक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy F04 पिछले महीने लॉन्च हुए गैलेक्सी M04 का रीब्रैंडेड वर्जन है.
इतनी है कीमत
Samsung Galaxy F04 की कीमत की बात करें तो ये 8 हजार रुपये से कम का है. Samsung Galaxy F04 की कीमत 7,499 रुपये है. सैमसंग के इस हैंडसेट की बिक्री 12 जनवरी 2023 से शुरू होगी. वहीं इसे SBI Creadit Card से परचेज करने पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा. जिसके बाद इसकी कीमत 6,499 रुपये हो जाएगी.