Wearable AC: गर्मी में राहत देने आया पहनने वाला AC, जानिए कैसे काम करता है काम

क्या आप भी गर्मियों में हर वक्त चाहते हैं कि एसी साथ चले? धूप में निकलते ही मन करता है कि जैसे मोबाइल साथ रखते हैं, वैसे ही कोई छोटा सा एसी भी जेब में रख लें जो चलते-फिरते भी ठंडक देता रहे.

REON POCKET PRO
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • कभी देखा है चलता-फिरता एसी
  • Sony ने एक पहनने वाला AC बनाया है

क्या आप भी गर्मियों में हर वक्त चाहते हैं कि एसी साथ चले? धूप में निकलते ही मन करता है कि छोटा सा एसी भी जेब में रख लें जो चलते-फिरते भी ठंडक देता रहे. आपके इस सपने को सच कर दिखाया है सोनी ने. सोनी ने पहनने वाला AC तैयार किया है, जिसका नाम है Reon Pocket Pro. ये डिवाइस दिखने में छोटा है, लेकिन इसका काम बिल्कुल एयर कंडीशनर वाला ही है.

पहनने में आसान, दिखने में भी स्टाइलिश
यह एक ऐसा डिवाइस है जिसे आप गर्दन में पहन सकते हैं, और ये आपको ठंडी या गरम हवा नहीं, सीधा गर्मी में ठंडक या ठंडी में गर्मी का एहसास देता है. Reon Pocket Pro को आप अपने कॉलर के नीचे गर्दन के पिछले हिस्से में पहन सकते हैं. इसका वजन महज 194 ग्राम है, और इसका नया कर्व्ड डिजाइन इसे पहनने में और आरामदायक बनाता है. यह डिवाइस कूलिंग और हीटिंग दोनों का काम करता है. यानी गर्मी हो या सर्दी, दोनों मौसमों में इस्तेमाल किया जा सकता है.

एसी नहीं, पर आपको एहसास एसी वाला ही होगा
Reon Pocket Pro में थर्मो इलेक्ट्रिक प्लेट लगी होती है, जो आपके शरीर से सीधे संपर्क में आती है और कुछ ही सेकंड में ठंडक या गर्मी देना शुरू कर देती है. यह बिल्कुल ऐसा लगता है जैसे आपने कोई आइस पैक या गरम पट्टी लगा रखी हो. यह पूरे शरीर को नहीं, लेकिन शरीर के उस हिस्से को ठंडा करता है जहां से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है, जिससे पूरे शरीर में आराम महसूस होता है.

इसमें लगे हैं स्मार्ट सेंसर, खुद समझता है मौसम
इस डिवाइस के साथ एक छोटा सेंसर भी आता है. इसे आप अपनी शर्ट में लगा सकते हैं. यह सेंसर बाहर के तापमान, नमी और आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करता है और उसी के अनुसार डिवाइस खुद-ब-खुद ठंडा या गर्म होता है. यानी आपको बार-बार इसे चालू या बंद करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

बैटरी 34 घंटे तक चल सकती है
Sony का दावा है कि यह डिवाइस स्मार्ट मोड में 15 घंटे तक चल सकता है. अगर आप सिर्फ हल्के कूलिंग मोड में इस्तेमाल करते हैं, तो 34 घंटे तक चलता है. इसे आप USB-C केबल से चार्ज कर सकते हैं. जो लोग रोजाना भीड़भाड़ वाली मेट्रो या गर्म ऑफिस में काम करते हैं, उनके लिए यह डिवाइस काफी मददगार हो सकता है. खास बात ये है कि यह डिवाइस शर्ट के अंदर छुपा रहता है और बहुत शोर भी नहीं करता.

क्या भारत में भी उपलब्ध है ये डिवाइस
फिलहाल यह डिवाइस भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे भी यहां लाया जाएगा. हालांकि आप इसे बाहर से मंगवा जरूर सकते हैं. जापान और कुछ अन्य देशों में इसकी कीमत करीब 20,000 से 30,000 के बीच है.

 

Read more!

RECOMMENDED