साल 2025 में आपने कई चीजों को जानने के लिए गूगल किया होगा. अब गूगल ने 5 सबसे ज्यादा पूछे गए सवालों की लिस्ट जारी कर दी है. Google Search Trends के मुताबिक, बीते साल लोगों ने सबसे ज्यादा जो सवाल पूछे, वे बीमारियों के डर, लाइफस्टाइल डिसऑर्डर को लेकर थे. खास बात यह है कि ये सवाल सिर्फ किसी एक देश तक सीमित नहीं रहे, बल्कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में एक जैसे ट्रेंड नजर आए.
2025 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया सवाल था 'फ्लू, कोविड और डेंगू के लक्षण क्या हैं?'
बुखार, खांसी, बदन दर्द और रैश जैसे लक्षणों को लेकर लोग लगातार कन्फ्यूज नजर आए. कोविड के बाद भी लोगों के मन में डर बना हुआ है, वहीं डेंगू और फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. लोग यह जानना चाहते थे कि उन्हें अस्पताल जाना चाहिए या नहीं, टेस्ट कब कराना चाहिए और कितने दिन आइसोलेशन जरूरी है.
दूसरा सबसे ज्यादा पूछा गया सवाल था 'ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कैसे कम करें?'
हार्ट अटैक और स्ट्रोक के बढ़ते मामलों ने लोगों को सतर्क किया है. लोग जानना चाहते हैं कि सिर्फ डाइट और एक्सरसाइज से काम चलेगा या दवा जरूरी है. हालांकि लोग खतरे को समझ रहे हैं, लेकिन अब भी यह साफ नहीं है कि नींद, तनाव और लाइफस्टाइल का इन पर कितना असर पड़ता है.
A1C कैसे कम करें? और क्या प्रीडायबिटीज रिवर्स हो सकती है?
ये सवाल 2025 में दुनिया के 155 देशों में ट्रेंड करते रहे. भारत समेत कई देशों में डायबिटीज टॉप-3 हेल्थ सर्च में शामिल रही. लोग रोजमर्रा के खाने, दवाओं और रिपोर्ट्स को लेकर परेशान दिखे.
मैं हर समय थका हुआ क्यों रहता हूं?
लोग एनीमिया, थायरॉइड, विटामिन की कमी और लॉन्ग कोविड को शक की नजर से देखने लगे. 2025 में ब्रेन फॉग और क्रॉनिक फटीग को लेकर सबसे ज्यादा सर्च देखा गया लेकिन अलग-अलग कारण होने से लोग खुद का सही आकलन नहीं कर पा रहे.
लोगों ने गूगल से यह भी पूछा- क्या मुझे कैंसर है?
सिरदर्द, छाती में दर्द, गांठ, वजन कम होना या खून आना... इन लक्षणों के साथ लोग सबसे पहले गूगल पर पूछते हैं क्या मुझे कैंसर है? कैंसर को लेकर डर और इसके जानलेवा होने की छवि लोगों को ऑनलाइन जवाब ढूंढने पर मजबूर कर रही है, ताकि डॉक्टर के पास जाने से पहले वे खुद अंदाजा लगा सकें.
ये भी पढ़ें: