भारत में टोल पार करने के लिए फास्टैग एक शानदार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम है. इसके जरिए टॉल प्लाज़ा पर लाइन भी नहीं लगती और खुल्ले पैसे की दिक्कत भी दूर हो जाती है. साथ ही समय-समय पर सुविधा अनुसार इसको रिचार्ज करवाया जाता है. लेकिन अब फास्टैग में मेजर अपडेट होने जा रहा है. यह अपडेट 15 अगस्त को हो जाएगा. दरअसल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ज प्राधिकरण, इस दिन सालाना फास्टैग पास को लॉन्च करेगा.
क्या होगा इसका फायदा
इस पास के कई फायदे होंगे. यह फायदे खास तौर पर उनके लिए ज्यादा होंगे, जो अकसर सफर तय करते रहते हैं. इस पास के अंतर्गत प्राइवेट कार, जीप और वैन मालिकों को केवल ₹3000 देने पड़ेंगे. जिसके बाद वह एक साल के दौरान 200 टोल प्लाज़ा क्रॉस कर सकेंगे, या फिर पूरे साल ट्रैवल कर सकेंगे. इनमें से जो भी पहले हो उसकी सुविधा उन्हें मिलेगी. इस मकसद लोगों द्वारा बार-बार रिचार्ज और टोल प्लाज़ा पर भीड़ को कम करना है.
क्या है सालाना फास्टैग पास
यह एक तरह से प्रीपेड टोल प्लान है. जिसके लिए आप पहले ही पैसे जमा करवा देंगे और साल भर सुविधा का लाभ उठाते रहेंगे. यह विशेष तौर पर नॉन कमर्शियल गाड़ियों के लिए बनाया गया है. नितिन गडकरी का कहना है कि इसका मकसद टॉल प्लाजॉ पर लगने वाली लंबी लाइनों को कम करना है. यह खास तौर पर प्राइवेट वाहनों के लिए ही तैयार किया गया है.
यह पास आपके पुराने फास्टैग के साथ ही अटैच हो जाएगा. जब तक यह एक्टिव रहेगा यह आपके वाहन संख्या के साथ लिंक रहेगा. लेकिन ध्यान रखने वाली बात है कि यह पास केवल उन हाइवे और एक्सप्रेस-वे पर चलेगा जो NHAI और MoRTH (मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांस्पोर्ट एंड हाइवे) के अंडर आते हैं.
किस तरह खरीदें ऑनलाइन फास्टैग सालाना पास
क्या हैं सालाना फास्टैग पास के नियम
15 अगस्त से यह पास एक्टिव हो जाएगा. हर बार किसी टोल से पार होने पर एक ट्रिप को काट लेगा. जैसे ही आप 200 ट्रिप या एक साल के मार्क को पार करेंगे, यह वापस नॉर्मल फास्टैग की तरह काम करेगा.
FAQ (Frequently Asked Question)