Artificial Intelligence का सामना होगा Synthetic Intelligence से? आखिर क्यों हो रही दोनों की चर्चा

एआई के बाद अब एसआई सामने आ रहा है. खबरें है कि यह एआई से भी ज्यादा ताकतवर होगा. लेकिन क्या होगों को इससे डरने की जरूरत है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

जहां पूरी दुनिया इस समय एआई का हल्ला मचा हुआ है. तेक कंपनियां एआई की दुनिया में खुद को विकसित कर रही है. ओपनएआई, जेमिनी, ग्रोक जैसे एआई एक-दूसरे आगे निकलने की होड़ में लगे हुए हैं. आम कंपनियों में भी एआई का इतना इस्तेमाल हो रहा है कि कई जगह लोगों की छंटनी की जा रही है. एआई खुद को इस समय में स्थापित कर चुका है. कई कंपनियों में एआई का शानदार रूप से प्रयोग किया जा रहा है.

लेकिन एआई के सामने अब उसे टक्कर देने के लिए एसआई (सिंथेटिक इंटेलिजेंस) खड़ा हो रहा है. एसआई एआई की तुलना में एक अलग ही तरीके से काम करता है. जिस तरह से एसआई काम करता है वह इंसानों के लिए काफी हद तक फायदा होगा, साथ ही कंपनियों में भी वह काफी फायदेमंद रहेगा.

कैसे है एसआई एआई से अलग?
एआई लोगों के सवालों का जवाब देने के लिए एलएलएम के डेटा का इस्तेमाल करता है. वह किसी भी प्रश्न के जवाब के लिए एलएलएम से डेटा को फेच करता है, जिसके बाद वह यूजर को उसका जवाब देता है. एआई के मामलों के कई बार देखा गया है कि एआई कंफ्यूज़ हो जाता है. वह कई बार लोगों को गलत जवाब भी दे देता है. इसका कारण केवल एक है कि एआई उसके बार आ रहे डेटा के कारण कंफ्यूज हो जाता है.

बात एसआई की करें तो सिंथेटिक इंटेलिजेंस डेटा का इस्तेमाल को करता ही है, लेकिन वह किसी भी प्रश्न के जवाब को देने से पहले परिस्थिति और अन्य कारकों को देखता है. उदहारण के लिए, अगर एक चेस मैच में एआई और एसआई खेलते है, तो एआई डेटा ड्रिवन चालें चलेगा, लेकिन एसआई कई ऐसी चालें भी चल सकता है जो वह खुद सोच कर चल रहा है. यानि जरूरी नहीं है कि एआई की तरह एसआई काम करें. एसआई अपने अनुसार कई फैसले लेता है. यानि अगर एसआई को किसी कंपनी में इस्तेमाल किया जाता है. तो वह वहां की परिस्थितियों को देखते हुए, वहां काम करेगा. वह केवल डेटा के आधार पर निर्भर नहीं रहेगा.

एसआई की काबिलियत
एसआई क्योंकि केवल डेटा के आधार पर नहीं चलता, तो वह अपने स्तर पर भी फैसले ले सकता है. वह जिस भी जगह काम करेगा, वहां के पैटर्न को पहले देखेगा उसके बाद वहां अपने स्तर पर फैसले लेगा. ओपनएआई को एक दिन में कई सवाल आते है. तो उसके लिए उन सभी का जवाब देना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि हो सकता है कि उसके पास डेटा लिमिटिड हो. लेकिन क्योंकि एसआई अपने स्तर पर फैसले ले सकता है, तो एसआई हर सवाल का फैसला उसकी परिस्थिति के आधार देने में सक्षम है. एसआई नई चीज़ों को क्रिएट करने की क्षमता रखता है, लेकिन वहीं एआई पुराने डेटा को ही इस्तेमाल करता है.

 

Read more!

RECOMMENDED