'प्लीज़ लीव ए वॉइस मेसेज आफ्तर द बीप'
यह वो लाइन है जिसे आपने कई बार सुना होगा. जब आपने किसी को कॉल किया और उसने फोन नहीं उठाया. लेकिन वॉयसमेल का फीचर खोला हुआ है, तो यह लाइन आपने जरूर सुनी होगी. इसी कड़ी में वॉट्सऐप भी कुछ खास कर रहा है. जब आप किसी को वॉट्सऐप पर कॉल करते हैं, और वह फोन न उठाए किसी वजह से, तो आप आपकी बात को एक लंबे संदेश में लिखकर भेज देते हैं. लेकिन अब इस झनझट से आप दूर हो जाएंगे. क्योंकि मेटा का वॉट्सऐप भी वॉइस मेसेज जैसा ही एक फीचर आपके लिए लाने वाला है.
कम्युनिकेशन के जोड़ रहा तार
टेक्स्ट, वॉइस और वीडियो कॉल के बाद वॉट्सऐप आपके लिए वॉइस मेसेज लीव करने का ऑप्शन लेकर आ रहा है. इसकी फिलहाल तैयार चल रही है और पूरी तरह से सबके लिए रोल ऑउट नहीं हुआ है. दरअसल जब भी आप किसी को वॉट्सऐप कॉल करते हैं और वह फोन नहीं उठा पाता तो आप अपनी बात कहने के लिए मैसेज टाइप करते हैं. इस इस नए फीचर के साथ आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा.
कैसे करेगा यह फीचर काम?
दरअसल जब भी आप किसी को वॉट्सऐप पर वॉइस कॉल करेंगे और उसके पिक न करने पर. एक नया ऑप्शन दिखाई देगा. यह ऑप्शन है वॉइस मैसेज लीव करने का. यानि आप इसमें चाहें तो अपनी बात को रिकॉर्ड कर भेज दें. या फिर कोई संदेश छोड़ दें, जिसके बाद वह आपको कॉल कर लें. जैसे ही आप यहां वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर भेजेंगे, तो यह मैसेज डायरेक्ट उस चैट में चला जाएगा. जिसके बाद वह जैसे ही वॉट्सऐप चैक करेगा, तो मिस कॉल के साथ यह मैसेज भी दिखेगा.
कबसे यूज कर सकेंगे फीचर?
फिलहाल तो यह फीचर केवल कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह फीचर ऑफिशियल ऐप में अपडेट होगा और सभी यूजर के लिए अवेलेबल होगा.