गूगल ने बुधवार को एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक बेहद उपयोगी और सुरक्ष को ध्यान में रखने वाला फीचर रोल ऑउट किया है. इसका नाम है 'एमरजेंसी लाइव वीडियो'. इस फीचर की मदद से किसी भी एमरजेंसी स्थिति में यूज़र्स अपनी लोकेशन के साथ-साथ लाइव वीडियो भी सीधे एमरजेंसी सर्विसेज को भेज सकेंगे.
अक्सर एमरजेंसी के वक्त स्थिति को शब्दों में समझाना मुश्किल होता है. जैसे कि किस दिशा से गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ. या फिर असल में वो किसी रोड के किस हिस्से पर खड़े हैं आदि. ऐसे में गूगल का यह फीचर डिस्पैचर्स को मौके की रियल-टाइम विज़ुअल जानकारी देता है, जिससे वे तुरंत स्थिति का आकलन कर सकें और सही सहायता भेज सकें.
कैसे काम करता है यह फीचर?
किसी एमरजेंसी कॉल या टेक्स्ट के दौरान रिस्पॉन्डर आपके एंड्रॉयड फोन पर लाइव वीडियो रिक्वेस्ट भेज सकता है. स्क्रीन पर एक प्रॉम्प्ट दिखाई देगा, जिसे एक टैप में एक्सेप्ट करके यूज़र लाइव वीडियो स्ट्रीम शुरू कर सकता है. वीडियो स्ट्रीम पूरी तरह एन्क्रिप्टेड होती है. यानि उसे केवल आप और रिस्पॉन्डर ही देख सकता है. साथ ही यूज़र को पूरा कंट्रोल मिलता है. वह चाहें तो किसी भी समय वीडियो को बंद कर सकता है.
गूगल के एंड्रॉयड इकोसिस्टम के प्रेसिडेंट समीर समत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एमरजेंसी में अक्सर यह बताना मुश्किल होता है कि असल में क्या हो रहा है. इसी वजह से हम 'एमरजेंसी लाइव वीडियो' शुरू कर रहे हैं, ताकि डिस्पैचर्स सुरक्षित लाइव स्ट्रीम से स्थिति को तुरंत समझ सकें और लोगों की तेजी से मदद कर सकें.
किस तकनीक पर आधारित है 'एमरजेंसी लाइव वीडियो'?
यह फीचर एंड्रॉयड की फेमस एमरजेंसी लोकेशन सर्विस पर काम करता है. यह इस सर्विस के अलावा जीपीएस, मोबाइल नेटवर्क, वाई-फाय और अन्य सेंसर के जरिए सटीक लोकेशन पता लगा पाता है. सेंसर्स की मदद से लोकेशन को ऑन-डिवाइस ही पता लगाया जाता है. जिससे एमरजेंसी टीम को सही और समय पर लोकेशन मिलती है.
कहां उपलब्ध होगा यह फीचर?
फिलहाल के लिए यह फीचर शुरुआती रोलआउट में अमेरिका, जर्मनी के कुछ चुने हुए हिस्से, और मैक्सिको में उपलब्ध रहेगा. जल्द ही यह फीचर अन्य देशों में भी यूज़र्स इस्तेमाल कर पाएंगे.