देश मे जल्द ही 5G सेवा की शुरूआत होने वाली है. सरकार ने अब इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. गुड न्यूज़ ये है कि कैबिनेट ने 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन को मंजूरी दी है. स्पेक्ट्रम का आवेदन 20 साल के लिए होगा. खास बात ये है कि कंपनियों को SUC यानी स्पेक्ट्रम यूजेज़ चार्जेज नहीं देने होंगे. अगर सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो 15 अगस्त से 5G का ट्रायल शुरू हो जाएगा और अक्टूबर से इस सेवा को लॉन्च कर दिया जाएगा. देखें पूरी खबर.
The government has approved the auction of 5G spectrum. If everything goes according to plan, then the 5G trial will start from August 15 and this service will be launched from October. Watch this video to know more.