South India Tourism 2026: जनवरी में साउथ के इन 5 जगहों पर जरूर जाएं... पूरे परिवार को आएगा मजा, कभी नहीं भूलेंगे टूर

जनवरी में साउथ इंडिया की यह जगहें न सिर्फ मौसम के लिहाज से बेहतरीन हैं, बल्कि परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए भी सबसे सही मानी जाती हैं. आइए चलते हैं इन जगहों के बारे में जानने के लिए.

Tea Garden: kerala tour operator
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • साउथ के इन 5 जगहों पर जरूर जाएं
  • पूरे परिवार को आएगा मजा
  • इस मौसम में और भी खूबसूरत लगते हैं

South India Places to Visit in January 2026 जनवरी का महीना दक्षिण भारत में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है. इस वक्त न ज्यादा गर्मी, न भारी बारिश और न ही उमस होती है. साउथ इंडिया की बात करें तो यहां की हरियाली, पहाड़, समुद्र और ऐतिहासिक स्थल इस मौसम में और भी खूबसूरत लगते हैं. अगर आप परिवार के साथ यादगार ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ये 5 जगहें आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं.

मुन्नार, केरल
मुन्नार जनवरी में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हिल स्टेशन में से एक है. ठंडी हवा, चाय के बागान और हरियाली यहां की पहचान है. इस समय मौसम साफ रहता है, जिससे घूमना आसान हो जाता है.
क्या देखें- टी गार्डन, एराविकुलम नेशनल पार्क, मट्टुपेट्टी डैम और टॉप स्टेशन.

कैसे पहुंचें 
मुन्नार का नजदीकी एयरपोर्ट कोचीन है. वहां से टैक्सी या बस के जरिए करीब 4 घंटे में मुन्नार पहुंचा जा सकता है. ट्रेन से आने वालों के लिए अलुवा या एर्नाकुलम स्टेशन बेहतर है.

ऊटी, तमिलनाडु
ऊटी को 'क्वीन ऑफ हिल स्टेशन' कहा जाता है. जनवरी में यहां की ठंडक और धुंध पूरे परिवार को रोमांच का एहसास कराती है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी को यह जगह पसंद आती है.
क्या देखें- ऊटी झील, बॉटनिकल गार्डन, डोड्डाबेट्टा पीक और नीलगिरी टॉय ट्रेन.

कैसे पहुंचें
कोयंबटूर एयरपोर्ट ऊटी के सबसे पास है. वहां से सड़क मार्ग से 3 घंटे में ऊटी पहुंच सकते हैं. ट्रेन से मेट्टुपालयम तक जाकर टॉय ट्रेन का मजा लिया जा सकता है.

कूर्ग, कर्नाटक
कूर्ग को 'भारत का स्कॉटलैंड' माना जाता है. जनवरी में यहां कॉफी प्लांटेशन, झरने और शांत माहौल दिल को बहुत सुकून देते हैं. यहां आप अकेले और परिवार दोनों के साथ जा सकते हैं.
क्या देखें- अब्बे फॉल्स, राजा सीट, दुबारे एलीफेंट कैंप और कॉफी एस्टेट.

कैसे पहुंचें
नजदीकी एयरपोर्ट मैंगलोर है. वहां से टैक्सी द्वारा 4 से 5 घंटे में कूर्ग पहुंच सकते हैं. मैसूर से भी सड़क मार्ग से भी जाया जा सकता है.

हम्पी, कर्नाटक
इतिहास और संस्कृति पसंद करने वाले लोगों के लिए हम्पी जनवरी में घूमने के लिए शानदार जगह साबित हो सकता है. इस समय मौसम ठंडा रहता है और ज्यादा गर्मी नहीं रहती जिससे खंडहरों को देखना और घूमना आसान हो जाता है.
क्या देखें- विरुपाक्ष मंदिर, विट्ठल मंदिर, स्टोन चैरियट और हेमकुटा हिल.

कैसे पहुंचें
हुबली नजदीकी एयरपोर्ट है. वहां से ट्रेन या सड़क मार्ग से हम्पी पहुंचा जा सकता है. वहीं होस्पेट रेलवे स्टेशन इस जगह के सबसे पास है.

अलप्पुझा, केरल
अगर आप कुछ अलग और सुकून भरा अनुभव चाहते हैं, तो अलप्पुझा की बैकवॉटर ट्रिप जरूर करें. जनवरी में यहां हाउसबोट स्टे का मजा दोगुना हो जाता है. साथ ही आपकी यात्रा और रोमांचक हो जाती है. 
क्या देखें- बैकवॉटर, हाउसबोट, अलप्पुझा बीच और लोकल गांव.

कैसे पहुंचें
कोचीन एयरपोर्ट से अलप्पुझा करीब 2 घंटे की दूरी पर है. वहीं ट्रेन और बस की सुविधा भी आसानी से मिल जाती है.

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED