Cheap Goa Trip In Winter: अब सस्ता पड़ेगा सर्दियों में गोवा घूमना...बस इस तरह करें प्लान...आएगा कम खर्चा में गोवा का आनंद

अगर आप थोड़ी स्मार्ट प्लानिंग कर लें तो सर्दियों में गोवा सस्ते में घूम सकते हैं. आइए बताते हैं कि कैसे मिलेगा आपको गोवा में कम पैसों में एंजॉय करने का मौका.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

सर्दियों के मौसम में गोवा घूमने का मजा ही अलग होता है. मौसम ज्यादा ठंडा नहीं रहता और हल्का गर्म रहता है. अगर दोस्त या कोई खास साथ हो तो गोवा घूमना और मजेदार हो जाता है. लेकिन ज्यादातर लोग यह सोच कर गोवा का प्लान छोड़ देते हैं कि महंगी पड़ेगी. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. सही प्लानिंग कर ली जाए तो आप आसानी से कम बजट में गोवा घूम सकते हैं.

टाइमिंग तय करें 
सर्दियों में गोवा का सीजन पीक पर होता है, लेकिन अगर आप वीकडेज यानी कि सोमवार से गुरुवार के बीच में जाते हैं, तो फ्लाइट, होटल और टैक्सी सब सस्ते मिलती है. अगर आप केवल गोवा घूमने और एंजॉय करने जा रहे हैं तो, कोशिश करें कि किसी बड़े त्योहार जैसे न्यू ईयर या क्रिसमस के आसपास न जाएं. इस समय सभी चीजों की कीमतें बहुत बढ़ जाती हैं.

फ्लाइट या ट्रेन टिकट पहले से बुक करें

  • अगर आप सस्ता ट्रैवल करना चाहते हैं, तो 45 से 60 दिन पहले ही टिकट बुक कर लें. 
  • ट्रेन से जाना सबसे सस्ता ऑप्शन है.
  • अगर फ्लाइट लेनी है, तो रात या सुबह जल्दी वाली फ्लाइट बुक करें, यह सस्ती मिलती है.
  • बार-बार प्राइस चेक करने के बजाय ट्रैवल ऐप में प्राइस अलर्ट लगा दें.

बजट फ्रेंडली होटल या होस्टल चुनें
गोवा में बीच के आसपास होटल महंगे होते हैं. इसके बजाय, थोड़ी अंदर की लोकेशन में होटल का चयन करें. होस्टल, होमस्टे या गेस्ट हाउस में रुकना ज्यादा सहीं होगा. वहां अच्छे होस्टल आपको 400–800 रुपए हर रात के हिसाब से मिल जाते हैं, और सुविधाएं रहने लायक ठीक होती है.

बाइक या स्कूटी किराये पर लें
गोवा में लोकल ट्रैवल का खर्चा ही 4 से 5 हजार पड़ सकता है. गोवा में घूमने के लिए स्कूटी रेंट पर मिलती है. सबसे सस्ता और आसान तरीका है गोवा घूमने के लिए स्कूटी रेंट पर लेना.

  • रोजाना 3 से 5 सौ रुपए तक के रेंट पर आपको गोवा में स्कूटी मिल जाती है.
  • इससे आप आसानी और कम खर्चे के साथ बीच, कैफे, फोर्ट और मार्केट में अपनी मर्जी की जगहों पर घूम सकते हैं.

लोकल खाना खाएं 
महंगे कैफेस और रेस्तरां महंगे पड़ सकते हैं, यहां तक की बीच के आस-पास वली खाने-पीने की जगह भी महंगी होती है. इससे बचने के लिए आप लोकल ढाबों, छोटे कैफेस या रोड साइड ढाबों पर खाना खा सकते हैं. यहां स्वाद भी बढ़िया मिलता है और खर्च भी कम होता है. दो लोगों के एक दिन के वेज खाने का दाम 500 से 800 रुपए तक पड़ सकता है.

घूमने के लिए फ्री या कम खर्च वाली जगहें चुनें
गोवा में कई ऐसी जगहें और बीच हैं जहां घूमने के लिए कोई खास टिकट नहीं लगती या तो किराया कम है.

  • कलंगुट बीच
  • बागा बीच
  • अंजुना बीच
  • चपोरा फोर्ट
  • अगुआड़ा फोर्ट
  • मापुसा मार्केट
  • फाउंटेन्स 

इस तरह के ट्रिक्स अपना कर आप भी अपना गोवा ट्रिप सस्ता और यादगार बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED