ठंड, शीतलहर और घने कोहरे ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. एक तरफ लोग कड़ाके की ठंड से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है. नतीजा यह है कि राजधानी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं और यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है.
साल के आखिरी दिन भी ट्रेनें रेंगती रहीं
आज साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें बुरी तरह लेट रहीं. सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, पटना तेजस राजधानी, पूर्वा एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पिछले कई दिनों से घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. इसी कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी करनी पड़ रही है. हालात ऐसे हैं कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी 10 से 12 घंटे तक लेट हो रही हैं.
स्टेशन पर बढ़ी भीड़, वेटिंग हॉल फुल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली. प्लेटफॉर्म से लेकर वेटिंग हॉल तक खचाखच भरे रहे. ठंड और कोहरे के बीच ट्रेन का इंतजार यात्रियों पर भारी पड़ रहा है.
नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहीं सुतापा घोष ने बताया, म लोग बनारस घूमने आए थे. राजधानी एक्सप्रेस से टिकट है, लेकिन ट्रेन 12 घंटे लेट चल रही है. समय 1:10 बजे का था, अभी तक ट्रेन नहीं आई. बहुत परेशानी हो रही है, घर पहुंचते-पहुंचते रात हो जाएगी.
पूर्वा एक्सप्रेस की यात्री अंजलि ने कहा, हमारी ट्रेन सुबह 6 बजे आनी थी, लेकिन 6 घंटे लेट हो गई है. ठंड और कोहरे की वजह से यात्रा बेहद मुश्किल हो गई है. शाम तक पहुंचना था, अब रात हो जाएगी.
दुरंतो एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे देव ज्योति अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा, मारी ट्रेन 12 घंटे से ज्यादा लेट है. अगर पहले से पता होता तो होटल में रुक जाते. परिवार के साथ हैं, पैसा खर्च कर वेटिंग रूम में रहना पड़ रहा है. ट्रेन के आने का कोई सही समय नहीं बताया जा रहा.
इन ट्रेनों पर पड़ा सबसे ज्यादा असर
नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस: 12 घंटे लेट
पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस: 10 घंटे लेट
नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस: 9 घंटे लेट
हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस: 12 घंटे 40 मिनट लेट
गरीब रथ एक्सप्रेस: 15 घंटे लेट
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस: 15 घंटे लेट
अमृतसर-हावड़ा मेल: कैंसिल