scorecardresearch

घने कोहरे की वजह से राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 16-16 घंटे लेट, त्राहिमाम कर रहे रेल यात्री

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रही यात्रियों की परेशानी साफ झलक रही है. नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस की यात्री श्रीशा चौधरी ने बताया कि उनकी ट्रेन रात 1 बजे की थी, लेकिन अभी तक नहीं पहुंची है.

Fog disrupts rail traffic Fog disrupts rail traffic

साल 2025 के आखिरी सप्ताह में ठंड और शीतलहर ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार पड़ रहे घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है. हालात ऐसे हैं कि अपने समय की पाबंद मानी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी 12 से 16 घंटे तक देरी से चल रही हैं. भीषण ठंड में ट्रेनों का इंतजार करना अब यात्रियों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं रह गया है.

दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सबसे व्यस्त स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सोमवार 29 दिसंबर को भी यात्रियों की भारी भीड़ नजर आई. कोहरे की वजह से इस रूट से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें कई-कई घंटे लेट चल रही हैं. आनंद विहार-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस करीब 12 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही है, जबकि नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस साढ़े 15 घंटे, नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे और नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है.

यही नहीं, संपूर्ण क्रांति, मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें भी 6 से 10 घंटे तक लेट चल रही हैं. घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार थमी हुई है और ठंड में प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करना यात्रियों के लिए बेहद मुश्किल हो गया है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रही यात्रियों की परेशानी साफ झलक रही है. नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस की यात्री श्रीशा चौधरी ने बताया कि उनकी ट्रेन रात 1 बजे की थी, लेकिन अभी तक नहीं पहुंची है. बार-बार ट्रेन का समय बदला जा रहा है. कल से ऑफिस है, छुट्टी मिलेगी या नहीं, इसकी चिंता सता रही है. साथ में मां और बुआ भी हैं, जिनकी तबीयत ठीक नहीं है.

वहीं नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस की यात्री अंजू राय ने बताया कि ट्रेन 16 घंटे से ज्यादा लेट हो चुकी है. इतनी ठंड में प्लेटफॉर्म पर बैठना भी मुश्किल हो रहा है, बाहर निकलकर चलना भी संभव नहीं है. आनंद विहार से पुरी जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहीं नीति जायसवाल ने कहा कि उन्हें ओडिशा जाना है, लेकिन ट्रेन 11 घंटे से ज्यादा लेट हो गई है और रात से इंतजार करना पड़ रहा है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों की स्थिति

  • 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटा 20 मिनट लेट

  • 20508 आनंद विहार से रंग राजधानी एक्सप्रेस 12:30 घंटे लेट

  • 12310 नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे 30 मिनट लेट

  • 12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे लेट

  • 09033 उधना बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस 20 घंटे लेट

  • 19603 गोड्डा वीकली एक्सप्रेस 7 घंटे लेट

  • 18428 आनंद विहार पुरी वीकली एक्सप्रेस 15 घंटे लेट

  • 22362 नई दिल्ली राजेंद्र नगर अमृत भारत एक्सप्रेस 11 घंटे लेट

  • 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 10 घंटे लेट

  • 12801 पुरी आनंद विहार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे लेट

  • 22450 नई दिल्ली गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 9 घंटे लेट

  • 12356 जम्मू तवी पटना अर्चना एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट

  • 12816 नंदनकानन एक्सप्रेस 2 घंटे लेट

  • 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस 2 घंटे लेट

  • 125006 आनंद विहार कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 3 घंटे लेट

  • 12488 आनंद विहार जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट

  • 15744 फरक्का एक्सप्रेस 5 घंटे लेट

  • 1303 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 4 घंटे लेट

  • 2273 हावड़ा नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 3:30 घंटे लेट

  • 12312 कालका हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 4 घंटे लेट

  • 12332 जम्मू तवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 4 घंटे लेट

  • 12370 देहरादून हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 12:30 घंटे लेट

  • 03248 बेंगलुरु दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस 10:30 घंटे लेट

  • 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 14 घंटे लेट

  • 12802 आनंद विहार पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट लेट

  • 15657 दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे लेट