Delhi की महिलाओं को नई सौगात! जल्द लॉन्च होगा सहेली पिंक कार्ड, सफर होगा आसान

दिल्ली सरकार बसों में सफर के लिए सहेली पिंक कार्ड लॉन्च करने जा रही है. इसके जरिए महिलाएं और ट्रांसजेंडर डीटीसी और क्लस्टर बसों में सफर का लुत्फ उठा सकते हैं. सहेली पिंक कार्ड 12 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति बनवा सकेंगे. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया डीटीसी पोर्टल पर ऑनलाइन होगी.

DTC Buses
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

दिल्ली की महिलाएं और ट्रांसजेंडर समुदाय अब कुछ ही दिनों में राजधानी की बसों में और अधिक सुविधा के साथ सफर कर सकेंगे. दिल्ली सरकार जल्द ही ‘सहेली पिंक कार्ड’ लॉन्च करने जा रही है. इस कार्ड के जरिए डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं और ट्रांसजेंडर यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी.

सहेली पिंक कार्ड जारी करेगी सरकार-
अब तक जहां पिंक टिकट से मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही थी, वहीं अब इस व्यवस्था को डिजिटल रूप में बदलते हुए स्मार्ट कार्ड सिस्टम लागू किया जा रहा है. सहेली पिंक कार्ड में यात्री का नाम और फोटो दर्ज रहेगा, जिससे पहचान की पुष्टि आसानी से की जा सकेगी. सरकार का मानना है कि इससे टिकट फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को अधिक सुरक्षित व डिजिटल बनाया जा सकेगा.

यह कार्ड फिलहाल दिल्ली के भीतर चलने वाली डीटीसी और क्लस्टर बसों में ही मान्य होगा. हालांकि, भविष्य में इसे दिल्ली मेट्रो और अन्य ट्रांजिट सिस्टम से जोड़ने पर भी विचार चल रहा है.

कौन बनवा सकता है पिंक कार्ड?
सहेली पिंक कार्ड 12 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति बनवा सकेंगे. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया डीटीसी पोर्टल पर ऑनलाइन होगी. आवेदन के बाद चुनी गई बैंक शाखा में केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसके बाद कार्ड वहीं से जारी किया जाएगा. कार्ड को इस्तेमाल से पहले डीटीसी के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम से एक्टिवेट कराना जरूरी होगा. यदि कार्ड खो जाए, तो संबंधित बैंक से नया कार्ड पुनः जारी कराया जा सकेगा.

नए साल में लागू हो सकती है योजना-
सूत्रों के अनुसार, सरकार ने इस योजना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है, और कार्डों के पब्लिश होने में लगभग 45 से 50 दिन का समय लग सकता है. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि नए साल पर दिल्ली सरकार की यह बड़ी सौगात महिलाओं को मिल सकती है.

(सुशांत मेहरा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED