उत्तर भारत में जारी भीषण ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. सड़कों के साथ-साथ अब रेल यातायात पर भी कोहरे का सीधा असर साफ दिखाई दे रहा है. खासकर दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार पिछले कई दिनों से बेहद धीमी हो गई है. हालात ऐसे हैं कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं.
आज भी दर्जनों ट्रेनें लेट
मंगलवार को भी दिल्ली-हावड़ा रूट पर स्थिति सामान्य नहीं हो सकी. राजधानी, संपर्क क्रांति, सुपरफास्ट और मेल-एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें घंटों लेट रहीं. इसका सबसे ज्यादा असर यात्रियों पर पड़ रहा है, जिन्हें ठंड और कोहरे के बीच स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर हालात
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) से गुजरने वाली ट्रेनों की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. यहां से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें तय समय से काफी देरी से पहुंच रही हैं.
ये ट्रेनें चल रहीं देरी से
12310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस-10 घंटे लेट
20502 अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस-8 घंटे लेट
12302 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस- 12 घंटे लेट
12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस-12 घंटे लेट
12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- 4 घंटे लेट
19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस-3 घंटे लेट
15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल- 4 घंटे लेट
12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस- 7 घंटे लेट
20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस- 6 घंटे लेट
22362 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर अमृत भारत एक्सप्रेस-8 घंटे लेट
03680 कोयंबतूर-धनबाद स्पेशल-15 घंटे लेट
12333 विभूति एक्सप्रेस-10 घंटे लेट
कुछ ट्रेनें भी हुईं रद्द
12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस-आज कैंसिल
12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस- आज कैंसिल
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
एक तरफ ट्रेनों की देरी से यात्रियों की यात्रा योजना बिगड़ रही है, वहीं दूसरी ओर इस कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर इंतजार करना लोगों के लिए बेहद मुश्किल साबित हो रहा है. बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं.