प्रयागराज से मुजफ्फरपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है. रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए 12538/12537 प्रयागराज-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला किया है.
प्रयागराज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में लगाया जाएगा एक्स्ट्रा AC कोच
रेलवे के मुताबिक, 14 जुलाई 2025 से इस ट्रेन में एक थर्ड AC (3A) और दो थर्ड AC इकोनॉमी (3E) के अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे. इसके साथ ही अब इस ट्रेन में कोचों की संख्या 18 से बढ़कर 21 हो जाएगी. इससे अधिक यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने में मदद मिलेगी और वेटिंग लिस्ट कम होगी.
इन ट्रेन के नंबर में किया गया बदलाव
इसके अलावा, रेलवे ने इस ट्रेन के नंबर में भी बदलाव करने का निर्णय लिया है. अब यह ट्रेन 1 सितंबर 2025 से नए नंबर 14112/14111 के साथ चलाई जाएगी. यानी 12538/12537 नंबर से चल रही यह ट्रेन सितंबर से नए नंबर पर अपडेट हो जाएगी.
यात्रियों को होगी सहूलियत
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों और छुट्टियों के दौरान इस रूट पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है, जिससे सीटों की भारी किल्लत होती है. अतिरिक्त कोच जोड़ने और नंबर बदलने का निर्णय संचालन को बेहतर बनाने और यात्रियों को अधिक सुविधा देने के उद्देश्य से लिया गया है. जो यात्री इस ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि 1 सितंबर के बाद ट्रेन नंबर में बदलाव को ध्यान में रखें ताकि बुकिंग में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो.