वैष्णो देवी जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, कई का बदला गया रूट, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

28 अगस्त को चलने वाली कई ट्रेनों जैसे कि वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, और छपरा स्पेशल को भी रद्द कर दिया गया है. इससे खासकर उत्तर भारत और पूर्वी भारत से जम्मू और कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Train Cancelled
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • जम्मू में बाढ़ के कारण रेल सेवा ठप,
  • रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन जारी की

जम्मू में चक्की नदी में आई बाढ़ के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया है. इसके चलते उत्तर रेलवे ने जम्मू डिवीजन में रेल यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू की ओर जाने वाली कुल 58 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द, 3 ट्रेनों को आंशिक रद्द और 46 ट्रेनों को बीच रास्ते में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है. इसके अलावा 18 ट्रेनों की शुरुआत भी शॉर्ट ओरिजिनेशन से होगी.

दिल्ली सराय रोहिल्ला से जम्मूतवी के लिए कौन सी ट्रेन प्रभावित हुई है?
वैष्णो देवी के लिए जम्मू की मुख्य ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे ने कई प्रमुख गाड़ियों को बीच रास्तों पर ही रोककर यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. प्रभावित ट्रेनों में नई दिल्ली-जम्मूतवी एक्सप्रेस (12445), दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी (12265), श्री माता वैष्णो देवी कटरा से विभिन्न गाड़ियां, पठानकोट-जालंधर सिटी पैसेंजर, जम्मूतवी-वरणासी, गुवाहाटी-जम्मूतवी और कई अन्य शामिल हैं.

28 अगस्त को चलने वाली कई ट्रेनों जैसे कि वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, और छपरा स्पेशल को भी रद्द कर दिया गया है. इससे खासकर उत्तर भारत और पूर्वी भारत से जम्मू और कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है.

रेलवे ट्रैक पर बाढ़ और भूस्खलन से क्या नुकसान हुआ है?
रेलवे के अनुसार इस अचानक हुए बाढ़ और भूस्खलन से रेलवे ट्रैक पर भारी नुकसान हुआ है, जिससे ट्रेन संचालन असंभव हो गया है. इसके चलते हजारों यात्री जम्मू, कटरा और आसपास के इलाकों में फंसे हुए हैं. अकेले लखनऊ से पिछले हफ्ते जम्मू पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 18,700 से अधिक थी.

यात्रियों की सहायता के लिए क्या है हेल्पलाइन नंबर?
यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने दिल्ली, जम्मू, कटरा और पठानकोट में हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं. दिल्ली हेल्प डेस्क का नंबर 9717638775 और जम्मू हेल्प डेस्क का नंबर 788883911 जारी किया गया है. रेलवे का कहना है कि वे जल्द ही जम्मू से दिल्ली तक स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे फंसे हुए यात्रियों को दिल्ली पहुंचाकर उनकी आगे की यात्रा करवाई जाएगी.

रेलवे ने यात्रियों को क्या सलाह दी है?
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्प डेस्क से ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें. खासकर उन श्रद्धालुओं के लिए जो वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे हैं, उन्हें अपडेट के बाद ही यात्रा की प्लानिंग करनी चाहिए.

रेलवे का कहना है कि रेल सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा. हालांकि मौसम और बाढ़ की स्थिति के चलते फिलहाल ट्रेनों का संचालन प्रभावी रूप से बंद रहेगा.

क्या है आगे की योजना?
रेलवे प्रशासन ने बताया है कि प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द पटरी की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा. साथ ही जम्मू और कटरा में फंसे यात्रियों को अन्य माध्यमों से सुरक्षित पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम भी किए जा रहे हैं.

Read more!

RECOMMENDED