Free Flights Scheme: सरकार उठाएगी आपकी फ्लाइट का खर्च! इस देश को फ्री में घूमने का बड़ा ऑफर, जानिए कैसे उठाएं इस स्कीम का फायदा?
थाईलैंड भारतीयों को फ्री में घुमाने का एक शानदार ऑफर लेकर आया है. थाईलैंड सरकार ने तीन महीनों के लिए एक स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत टूरिस्ट को दो फ्लाइट फ्री मिलेंगी. ये ऑफर अगस्त से नवंबर तक के लिए ही सीमित है. इस ऑफर से थाईलैंड को बड़ी संख्या में सैलानियों के आने की उम्मीद है.
Thailand Travel (Photo Credit: Getty) - नई दिल्ली,
- 25 अगस्त 2025,
- (Updated 25 अगस्त 2025, 11:20 PM IST)
विदेश घूमने का सपना हर किसी का होता है लेकिन बजट की वजह से बहुत सारे लोग इसे पूरा नहीं कर पाते हैं. अगर थाईलैंड जैसे सुंदर देश हो तो कौन नहीं जाना चाहेगा. थाईलैंड दुनिया के सबसे सुंदर देशों में से एक है. विदेश में घूमने का सबसे खर्च फ्लाइट का होता है. थाईलैंड में आपका फ्लाइट का खर्चा बच जाएगा. थाईलैंड सरकार टूरिस्ट की फ्लाइट का पूरा खर्चा उठाएगी. थाईलैंड सैलानियों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. इससे थाईलैंड में घूमना और भी मजेदार और आसान हो जाएगा. भारतीय टूरिस्ट भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. आइए थाईलैंड की इस शानदार स्कीम के बारे में जानते हैं.
क्या है थाईलैंड की ये स्कीम?
- थाईलैंड की इस स्कीम का नाम है, बॉय इंटरनेशनल, फ्री थाईलैंड डोमेस्टिक फ्लाइट्स. इसका मतलब है कि अगर टूरिस्ट थाईलैंड का इंटरनेशनल टिकट बुक करेंगे तो उनको थाईलैंड के अंदर फ्री में डोमेस्टिक फ्लाइट मिलेगी.
- इस स्कीम का प्रस्ताव थाईलैंड के टूरिस्ट और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने रखा था. इस स्कीम के तहत विदेशी सैलानी थाईलैंड के अंदर फ्री में घरेलू फ्लाइट्स मिलेंगी.
- थाईलैंड के इस ऑफर के तहत एक सैलानी दो बार फ्री डोमेस्टिक फ्लाइट ले सकेंगे. इसके बाद अगर कोई डोमेस्टिक फ्लाइट लेता है तो उसे पैसे देकर टिकट बुक करनी पड़ेगी.
- थाई सरकार की इस स्कीम का फायदा भारतीय टूरिस्ट भी उठा सकेंगे. भारत से बड़ी संख्या में लोग थाईलैंड घूमने के लिए जाते हैं.
- थाईलैंड सरकार की ये स्कीम अगस्त 2025 से दिसंबर 2025 तक चलेगी. सितंबर से नवंबर तक की फ्री डोमेस्टिक फ्लाइट्स मिलेंगी. इसके बाद थाईलैंड सरकार की ये स्कीम खत्म हो जाएगी.
कैसे उठाएं फायदा?
- थाई सरकार की इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको थाईलैंड जाने की फ्लाइट की टिकट की बुकिंग करनी पड़ेगी. ऐसा करते ही आप इस ऑफर के लिए वेलिड हो जाएंगे.
- इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आप एयरलाइन की वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन ट्रैवल एंजेट से भी बुकिंग हो जाएगी.
- ये फ्लाइट्स फुकेत और बैंकॉक के अलावा कई दूसरे शहरों के लिए चलेगी. इसमें फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स वाली जगहें भी होंगी.
- थाई सरकार के इस ऑफर के तहत पैंसेजर्स को दो फ्री डोमेस्टिक फ्लाइट्स मिलेंगी. इसमें वो किसी जगह की राउंड ट्रिप या मल्टी सिटी की फ्री फ्लाइट ले सकते हैं.
- इस स्कीम के तहत थाई सरकार फ्री डोमेस्टिक फ्लाइट दे रही है. इसके अलावा 20 किलो के लगेज का अलाउंस दे रही है.
थाईलैंड को क्या होगा फायदा?
- थाईलैंड सरकार की इस स्कीम से सैलानियों का बड़ा फायदा होगा. सैलानी दो डोमेस्टिक फ्लाइट का सफर फ्री में कर पाएंगे.
- इस स्कीम से थाईलैंड को भारी मुनाफा होने की उम्मीद है. इस प्रोजेक्ट से देश में 2 लाख से ज्यादा विदेश टूरिस्ट आ सकते हैं. इससे थाईलैंड को 8 बिलियन से ज्यादा का फायदा होगा.
- थाईलैंड सरकार ने ये ऑफर सितंबर से नवंबर तक रखा है. इस मौसम के दौरान मानसून की वजह से कम लोग थाईलैंड जाते हैं. इस स्कीम से टूरिस्ट को लुभाने की कोशिश की गई है.
- थाईलैंड सरकार की इस स्कीम के तहत टूरिस्ट कम फेमस जगहों की सैर कर सकते हैं. ऐसी जगहों पर जा सकते हैं, जहां मानसून का असर कम होता है.
- थाईलैंड इस स्कीम के तहत 6 फ्लाइट्स के साथ ऑफर देगी. इन फ्लाइट्स में थाई एयर एशिया, बैन्कॉक एयरवेज, नोक एयर, थाई एयरवेज, थाई एयरवेज इंटरनेशनल, थाई लॉयन और थाई विएटजेट.
मानसून में इन जगहों पर न जाएं
थाईलैंड एक समुद्री देश है. ये देश कई सारे आइलैंड से घिरा हुआ है. मानसून में थाईलैंड में भारी बारिश होती है. कई हिस्सों में भारी बारिश, बाढ़ और समुद्र में तेज लहरें देखने को मिलती हैं. ऐसे मौसम में कुछ जगहों पर घूमना खतरनाक हो सकता है. मानसून में थाईलैंड में कुछ जगहों पर बिल्कुल नहीं जाना चाहिए.
- फुकेत: मानसून में यहां समुद्र में उठा-पटक देखने को मिलती है. तेज हवाएं और ऊंची लहरें तैराकी और वॉटर स्पोर्ट्स को जोखिम भरा बना देती हैं. बीच बंद हो सकते हैं, रेड फ्लैग लग जाते हैं और बारिश के कारण ट्रैफिक जाम और लैंड्स्लाइड्स का का खतरा भी बढ़ जाता है.
- क्राबी और आसपास के आइलैंड: क्राबी और आसपास के आइलैंड मानसून में खतरनाक हो जाते हैं. खूब बारिश हो जाती है. मानसून में इन जगहों को अच्छे से नहीं देख पाएंगे. मानसून में नाव सर्विस अक्सर बंद रहती है. तेज लहरों के कारण आइलैंड हॉपिंग या बोट टूर खतरनाक हो सकते हैं. बीच और समुद्री गतिविधियों का मजा नहीं ले पाएंगे. कई होटल और रेस्टोरेंट भी बंद रहते हैं.
- पटाया: पटाया थाईलैंड की सबसे फेमस जगहों में से एक है लेकिन मानसून में यहां आने की गलती न करें. मानसून में भारी बारिश से शहर में पानी भर सकता है. उस समय आपको ये जगह जन्नत नहीं नरक लगेगी. लगातार बारिश से आउटडोर एक्टिविटीज बंद रहेंगी. मानसून में ये जगह घूमने लायक नहीं है.
मानसून में कहां जाएं?
थाईलैंड में जब मानसून में बारिश से सभी जगहें बंद रहती हैं तो फिर इस स्कीम को कोई क्यों ही लेगा? ऐसा नहीं है. मानसून के दौरान थाईलैंड की कुछ जगहें खुली रहती हैं. इसमें खाओ सोक नेशनल पार्क भी एक शानदार जगह है. यह दुनिया का सबसे पुराना रेन फॉरेस्ट है. यहां आप खुद का प्रकृति बेहद करीब पाएंगे. यहां सुंदर जंगल, पहाड़, झरने और झील देखने को मिलेंगी. इसके अलावा चियांग माई और चियांग राई जैसी जगहों को भी देख सकते हैं. चियांग माई में सैकड़ों बौद्ध मोनेस्ट्रीज हैं. ये जगह आपको अलग ही थाईलैंड दिखाएंगी. इन जगहों को देखकर आपको थाईलैंड से प्यार हो जाएगा.
सम्बंधित ख़बरें