Special trains for Diwali and Chhath Puja: दिवाली छठ पर टिकट मिलने की टेंशन खत्म होगी! रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, चलाई जा रहीं 1126 स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों पर घर जाने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने इस साल बड़ी सौगात दी है. दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व के दौरान घर जाने के लिए ट्रेनों में सीट पाना सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है. इस परेशानी से बचाने के लिए रेलवे ने रिकॉर्ड संख्या में 1126 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.

special trains for Diwali and Chhath Puja
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • 1126 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान
  • यहां जानिए स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

त्योहारों पर घर जाने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने इस बार बड़ा ऐलान किया है. दिवाली, दुर्गा पूजा और छठ जैसे पर्वों पर जब यात्रियों की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है, तब टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. इसी को देखते हुए सेंट्रल रेलवे और साउदर्न रेलवे ने मिलकर 1100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इनमें अकेले सेंट्रल रेलवे 1126 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. रेलवे ने 12 सितंबर को प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी.

182 नई ट्रेनों की घोषणा हुई
सेंट्रल रेलवे के मुताबिक पहले से घोषित 944 स्पेशल ट्रेनों के अलावा अब और 182 नई ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे ने कहा कि त्योहारों पर यात्रा करने वालों की सुविधा और टिकट की भारी डिमांड को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

मुंबई और पुणे से सबसे ज्यादा ट्रेनें
त्योहारों पर उत्तर भारत और पूर्वी भारत जाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा होती है. इसी वजह से अधिकतर ट्रेनें मुंबई और पुणे से चलेंगी. इनके रूट्स हैं.

  • मुंबई-दानापुर

  • मुंबई-बनारस

  • मुंबई-मऊ

  • मुंबई-करीमनगर

  • पुणे-अमरावती

  • पुणे-सांगानेर

इन रूट्स पर सामान्य दिनों में भी वेटिंग लिस्ट लंबी रहती है. त्योहारों के दौरान यह समस्या और बढ़ जाती है. इस बार रेलवे ने पहले से तैयारी कर रखी है ताकि लोगों को टिकट आसानी से मिल सके.

स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

एलटीटी–दानापुर (40 सर्विसेज)
27 सितंबर से 3 दिसंबर तक हर सोमवार और शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन चलेगी. वापसी दानापुर से सोमवार और बुधवार को होगी.

एलटीटी–मऊ (40 सर्विसेज)
26 सितंबर से 2 दिसंबर तक हर शुक्रवार और रविवार को ट्रेन मुंबई से चलेगी. मऊ से वापसी रविवार और मंगलवार को होगी.

एलटीटी–बनारस (40 सर्विसेज)
24 सितंबर से 29 नवंबर तक हर बुधवार और गुरुवार को मुंबई से ट्रेन चलेगी. वापसी शुक्रवार और शनिवार को होगी.

एलटीटी–करीमनगर (6 सर्विसेज)
23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हफ्ते में एक बार ट्रेन चलेगी.

पुणे–अमरावती (16 सर्विसेज)
7 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर मंगलवार को ट्रेन पुणे से अमरावती के लिए चलेगी और बुधवार को वापसी होगी.

पुणे–सांगानेर (40 सर्विसेज)
26 सितंबर से 7 नवंबर तक वीकली और बायवीकली दोनों शेड्यूल पर ट्रेनें चलेंगी.

बुकिंग 14 सितंबर से शुरू हो चुकी है
इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 14 सितंबर से शुरू हो चुकी है. IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर यात्रीगण बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा, अनारक्षित कोचों के टिकट UTS सिस्टम से खरीदे जा सकते हैं. इनका किराया सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के सामान्य किराए के बराबर होगा.

त्योहारों पर मिल सकती है राहत
हर साल दिवाली और छठ के दौरान ट्रेनों की मांग इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. लोग महीनों पहले रिजर्वेशन कराते हैं, लेकिन फिर भी वेटिंग लिस्ट लंबी रहती है. कई यात्री मजबूरन बसों या निजी वाहनों का सहारा लेते हैं, जिनका किराया दोगुना-तीन गुना तक बढ़ जाता है. इस बार रेलवे ने पहले से ही बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.

Read more!

RECOMMENDED