Indian Railways: दिवाली और छठ महापर्व पर घर जाने के लिए चाहिए कंफर्म ट्रेन टिकट... तो ऐसे बुक करें Ticket... सीट पक्की मिलेगी!

Train Ticket: दिवाली और महापर्व छठ पर आप भी घर जाने के लिए सोच रहे हैं और ट्रेन का कंफर्म टिकट नहीं मिलने से परेशान हैं, तो हम आपको कुछ ट्रिक बता रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप ट्रेन में सीट पा सकते हैं. 

Train (File Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

इंडियन रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखती है. आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए यात्रियों की संख्या बढ़ने पर स्पेशल ट्रेन भी चलाती है. इसके बावजूद दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों में ट्रेनों में कंफर्म टिकट (Confirm Train Tickets) पाना मुश्किल हो जाता है. खासकर, बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी रहती है. यदि आप भी पर्व-त्योहार पर घर जाने के लिए सोच रहे हैं और ट्रेन का कंफर्म टिकट नहीं मिलने से परेशान हैं, तो हम आपको कुछ ट्रिक बता रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप ट्रेन में सीट पा सकते हैं. 

तत्काल टिकट करा सकते हैं बुक 
ट्रेन में यदि कंफर्म सीट नहीं मिल रही है तो आप तत्काल टिकट बुक करा सकते हैं. इसे आप IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से बुक करा सकते हैं. आपको मालूम हो कि भारतीय रेलवे ने हाल ही में तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. तत्काल टिकट ट्रेन की जर्नी डेट से एक दिन पहले बुक किया जाता है. एसी और स्लीपर क्लास की तत्काल टिकट बुकिंग टाइमिंग अलग-अलग है. एसी कोच की बुकिंग सुबह 10:00 बजे से शुरू होती है. स्लीपर क्लास की बुकिंग सुबह 11:00 बजे से शुरू होती है. 

आपको मालूम हो कि तत्काल कोटा लिमिटेड होता है और टिकट कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाते हैं. ऐसे में बहुत पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. इसके कारण उन्हें मायूस होना पड़ता है. फिर भी आप ट्रेन की कंफर्म सीट पाने के लिए तत्काल टिकट के विकल्प को अपना सकते हैं. तत्काल या प्रीमियम तत्काल में यात्रियों को नॉमर्ल टिकट से ज्यादा चार्ज देना होता है. आपको मालूम हो कि 1 जुलाई 2025 से आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार लिंक और ऑथेंटिकेशन जरूरी कर दिया गया है. 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार बेस्ड OTP वेरिफिकेशन करना होगा. आपके पास टिकट बुकिंग के दौरान मोबाइल पर OTP आएगा और जब तक आप इसे एंटर नहीं करेंगे, टिकट बुकिंग पूरी नहीं होगी. यह नियम ऑनलाइन बुकिंग, रेलवे काउंटर और ऑथराइज्ड एजेंट्स सब पर लागू है.

ऐसे कर सकते हैं तत्काल टिकट बुक 
1. सबसे पहले IRCTC वेबसाइट या ऐप में लॉगइन करें.
2. इसके बाद यात्रा की तारीख, स्टेशन और क्लास सिलेक्ट करें.
3. फिर कोटा ऑप्शन में Tatkal चुनें.
4. अब ट्रेन और क्लास चुनकर Book Now पर क्लिक करें.
5. फिर यात्री का नाम, उम्र और बाकी डिटेल भरें.
6. अब मोबाइल पर आए OTP को एंटर करें.
7. इसके बाद पेमेंट करके टिकट कन्फर्म करें.
8. पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग जैसे कई विकल्प मिलते हैं.

आधार होना चाहिए IRCTC अकाउंट से लिंक 
रेलवे ने जनरल रिजर्वेशन ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए भी आधार अनिवार्य कर दिया है. नए नियम के तहत बुकिंग विंडो के खुलने के पहले 15 मिनट में सिर्फ वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार IRCTC अकाउंट से लिंक होगा. अभी तक ये नियम सिर्फ तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू था, लेकिन अब जनरल और तत्काल रिजर्वेशन दोनों पर ये नियम लागू होगा. यदि टिकट लेने वाला का आधार लिंक नहीं है, तो 15 मिनट के बाद सामान्य बुकिंग हो सकेगी.

करंट टिकट बुकिंग से पा सकते हैं सीट 
आप ट्रेन खुलने से कुछ मिनट पहले तक कंफर्म टिकट पा सकते हैं. ऐसा करंट टिकट बुकिंग के जरिए संभव है. इंडियन रेलवे ने ट्रेन के अंदर कोई भी सीट खाली न रह जाए और सभी को कंफर्म टिकट मिले इसके लिए करंट टिकट बुकिंग सेवा को शुरू किया है. इसमें आप ट्रेन खुलने के 3-4 घंटे पहले से लेकर 5-10 मिनट पहले तक टिकट बुक करा सकते हैं. आपको मालूम हो कि करंट टिकट के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल की तरह अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है. करंट टिकट बुकिंग के बारे में अधिकांश यात्रियों को पता नहीं होता है. आपको यदि कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है तो इस विकल्प को आजमा सकते हैं. आप करंट टिकट को आसानी से IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर से या रेलवे टिकट रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर से बुक कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि करंट टिकट ट्रेन में बर्थ खाली रहने पर ही मिलता है.

विकल्प स्कीम
भारतीय रेलवे की अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) के जरिए भी आप ट्रेन का कंफर्म टिकट हासिल कर सकते हैं. ATAS को विकल्प स्कीम भी कहते हैं. रेलवे ने इस स्कीम की शुरुआत साल 2015 में की थी. इस स्कीम का उद्देश्य यात्रियों को कंफर्म टिकट दिलवाना है. यात्री इस स्कीम के जरिए ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करने के दौरान कंफर्म टिकट पाने के लिए दूसरे ट्रेन का ऑप्शन चुन सकते हैं. यदि कोई यात्री वेटिंग टिकट बुक करता है और ATAS के ऑप्शन को सेलेक्ट करता है. तब यह स्कीम उस रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेन में सीट उपलब्ध करवाने में मदद करती है. आप इसे ऐसे समझ सकते हैं. 

यात्री ट्रेन का टिकट बुक करते समय सभी ट्रेनों की सीट एवेलेबिलिटी चेक करते हैं. यदि किसी ट्रेन में भी कंफर्म सीट नहीं होती है तो वे वेटिंग टिकट लेने के लिए मजबूर होते हैं. कुछ समय के बाद दूसरे ट्रेन में कोई टिकट कैंसिल हो जाता है तो ATAS आपको नोटिफिकेशन भेजकर यह जानकारी देगा कि अमूक ट्रेन में कंफर्म सीट उपलब्ध है. इस तरह आप अपनी वेटिंग टिकट को दूसरे ट्रेन में ट्रांसफर करके कंफर्म सीट पा सकते हैं. ऑनलाइन टिकट बुक करते समय विकल्प योजना का ऑप्शन दिया जाता है. इस ऑप्शन को सबसे पहले आपको सेलेक्ट करना होगा. फिर आपको उन सात ट्रेन को सेलेक्ट करना है, जो आपके रूट पर चलती हैं. आपने जिस ट्रेन में सीट बुक की है, उसमें कन्फर्म सीट उपलब्ध नहीं है और दूसरी ट्रेन में सीट अवेलेबल होती है तो आपको दूसरी ट्रेन में सीट मिल जाएगी.

स्पेशल ट्रेनों में पा सकते हैं कन्फर्म सीट 
रेलवे हर साल की तरह इस बार भी त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए हजारों स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. कई स्पेशल ट्रेनें चलाई भी जा रही हैं. यदि आपको सामान्य ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है तो स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक करने की कोशिश करें. इन ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलने के चांस ज्यादा रहते हैं.


 

Read more!

RECOMMENDED