amrit bharat trains
amrit bharat trains बिहार के यात्रियों को तीन अमृत भारत ट्रेन सहित चार पैसेंजर ट्रेन की सौगात मिली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना जंक्शन से 7 नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर रेल मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. अमृत भारत एक्सप्रेस मध्यम वर्ग और आम लोगों में लोकप्रिय है. अब बिहार से 13 ट्रेन सेवाओं के साथ देशभर में अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है. इन नई ट्रेनों से बिहार को आधुनिक और तेज रेल कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा.
रेलमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार वासियों के लिए यह बड़ी सौगात है. रेल मंत्री और उप मुख्यमंत्री ने 03 अमृत भारत एक्सप्रेस - मुजफ्फरपुर से हैदाराबाद के समीप चर्लपल्ली के मध्य, दरभंगा से अजमेर के समीप मदार जं. के मध्य और छपरा से आनंद विहार टर्मिनल के मध्य अमृत भारत ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली के चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से दक्षिण भारत के लिए पहली अमृत भारत ट्रेन होगी जबकि छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार से दिल्ली के लिए छठी अमृत भारत ट्रेन होगी.
रेल सेवाओं में आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पटना-बक्सर, झाझा-दानापुर, पटना-इसलामपुर तथा शेखपुरा-बरबीघा के रास्ते नवादा से पटना के लिए पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शेखपुरा-बरबीघा-बिहार शरीफ के रास्ते नवादा से पटना के लिए पैसेंजर ट्रेन के चालू हो जाने से बरबीघा-अस्थावां-बिहार शरीफ रेलखंड पर (जिसका पिछले दिनों सीआरएस निरीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया है) ट्रेनों के परिचालन का इस क्षेत्र के लोगों का वर्षों पुराना सपना साकार पूरा हो गया. पटना-इसलामपुर पैसेंजर एवं नवादा-पटना पैसेंजर का परिचालन नई लाइन जट डुमरी-फाजिलचक-तोपसरथुआ-दनियावां के रास्ते शुरू हो गया. जिससे इस क्षेत्र लोगों को भी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो गई.
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की जानकारी
गाड़ी सं. 15293/15294- मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली-मुजफ्फरपुर (साप्ताहिक)
यह ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, काजीपेट के रास्ते चलेगी. यह मुजफ्फरपुर से दक्षिण भारत की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस है.
गाड़ी सं. 19623/19624- मदार-दरभंगा-मदार (साप्ताहिक)
कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौाल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोमतीनगर, कानपुर, टुंडला, जयपुर के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन दरभंगा से अजमेर के लिए महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
गाड़ी सं. 15133/15134- छपरा-आनंद विहार-छपरा (सप्ताह में दो दिन)
सिवान, थावे, कप्ताजनगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग (लखनऊ), कानपुर के रास्ते चलेगी. यह छपरा से दिल्ली के लिए छठी अमृत भारत एक्सप्रेस के रूप में सेवाएं देगी.
पैसेंजर ट्रेनों का संक्षिप्त विवरण
गाड़ी सं. 75271/75272- नवादा-पटना-नवादा डेमू पैसेंजर
शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, बिहार शरीफ, नुरसराय, दनियावां, तोपसरथुआ, फाजिलचक, जट डुमरी, पुनपुन के रास्ते, सप्ताह में छह दिन चलेगी.
गाड़ी सं. 75273/75274- इसलामपुर-पटना-इसलामपुर डेमू पैसेंजर
पुनपुर, जट डुमरी, फाजिलचक, तोप सरथुआ, दनियावां, हिलसा के रास्ते, सप्ताह में छह दिन चलेगी.
गाड़ी सं. 53201/53202- पटना-बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर
दानापुर और आरा के रास्ते, सप्ताह में छह दिन चलेगी.
गाड़ी सं. 53203/53204- झाझा-दानापुर-झाझा फास्ट पैसेंजर
जमुई, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा के रास्ते, सप्ताह में छह दिन चलेगी.