scorecardresearch

Amrit Bharat Express: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज! दरभंगा से अजमेर और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए चलेंगी दो अमृत भारत ट्रेनें

मिथिलांचल और तिरहुत के रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है. रेलवे ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इनमें से एक ट्रेन मुजफ्फरपुर से चरलापल्ली के बीच परिचालित होगी, जबकि दूसरी ट्रेन दरभंगा से मदार जंक्शन तक चलेगी.

Amrit Bharat Express Train Amrit Bharat Express Train

मिथिलांचल और तिरहुत के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है.रेलवे दो अमृत भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. एक अमृत भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर से चरलापल्ली के बीच चलेगी वहीं दूसरी अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से मदार जंक्शन तक चलेगी. ऐसी संभावना जताई जा रही है. 29 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इन दो ट्रेनों की शुरुआत कर सकते हैं. इन दो ट्रेनों की यात्रियों की तरफ से काफी मांग थी. रेलवे ने इन दोनों ट्रेन को चलाने की घोषणा के साथ ही टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. अमृत भारत ट्रेन काफी लोकप्रिय हो गई है लेकिन इस ट्रेन के टाइम टेबल को लेकर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के बदले अमृत भारत ट्रेन से यात्रा का समय अधिक है.

मुजफ्फरपुर से चरलापल्ली के बीच चलेगी अमृत भारत ट्रेन
ट्रेन संख्या 15293 मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन 14 अक्टूबर से चलेगी. मुजफ्फरपुर से 10:40 में अमृत भारत ट्रेन खुलेगी जो हाजीपुर 12:05 में पहुंचेगी. इसी तरह 12:10 में यह ट्रेन हाजीपुर से खुलकर पाटलिपुत्र 13:10 में पहुंचेगी 13:20 में खुलेगी दानापुर 13: 33 में पहुंचेगी 13:35 में खुलेगी. यह ट्रेन आरा बक्सर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन रुकते हुए चरलापल्ली 23: 50 में पहुंचेगी.

सुविधाजनक रेल यात्रा का किफायती विकल्प है अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर को उड़ीसा में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर बरहमपुर–उधना अमृत भारत एक्सप्रेस को रवाना किया. यह देश की 12वीं अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. इनमें से 10 अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन बिहार से किया जा रहा है. बिहार से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन शीघ्र प्रारंभ किए जाने की भारतीय रेल की योजना है. इस तरह इस माह के अंत तक अमृत भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी.

अमृत भारत ट्रेनों की लिस्ट यहां देखें

  • दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्‍सप्रेस

  • सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्‍सप्रेस

  • राजेन्‍द्रनगर टर्मिनल-नई दिल्‍ली अमृत भारत एक्‍सप्रेस

  • बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्‍सप्रेस

  • दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्‍सप्रेस

  • मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्‍सप्रेस

  • सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस

  • गया-दिल्‍ली अमृत भारत एक्सप्रेस

  • जोगबनी-ईरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस

  • सहरसा-छैहरटा (अमृतसर)-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस

  • मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस

  • ब्रह्मपुर-उधना (सूरत) अमृत भारत एक्सप्रेस

  • मुजफ़्फरपुर-चर्लपल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस (परिचालन शीघ्र प्रारंभ होगा)

  • छपरा- दिल्ली (आनन्द विहार टर्मिनल) अमृत भारत एक्सप्रेस (परिचालन शीघ्र प्रारंभ होगा)

  • दरभंगा-मदार (अजमेर) अमृत भारत एक्सप्रेस (परिचालन शीघ्र प्रारंभ होगा)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा के ब्रह्मपुर से उधना (सूरत) के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यह देश की 12वीं अमृत भारत एक्सप्रेस है. खास बात यह है कि अब तक चलाई गई 12 ट्रेनों में से 10 का संचालन बिहार से हो रहा है. जल्द ही बिहार से 3 और अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू होंगी. इस तरह इस महीने के अंत तक ऐसी ट्रेनों की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी.

अब तक की 15 अमृत भारत एक्सप्रेस

रेलवे की ओर से जिन रूटों पर ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं या जल्द शुरू होंगी, उनमें शामिल हैं,

  • दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल

  • सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस

  • राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली

  • बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल

  • दरभंगा-गोमतीनगर

  • मालदा टाउन-गोमतीनगर

  • सीतामढ़ी-दिल्ली

  • गया-दिल्ली

  • जोगबनी-ईरोड

  • सहरसा-अमृतसर

  • मालदा टाउन-बेंगलुरु

  • ब्रह्मपुर-उधना

  • मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली (जल्द)

  • छपरा-आनंद विहार (जल्द)

  • दरभंगा-मदार (अजमेर) (जल्द)

  • मध्यम वर्ग की पहली पसंद बन रही ट्रेन

अमृत भारत एक्सप्रेस का सबसे बड़ा फायदा इसकी किफायती यात्रा है. यात्री 1000 किलोमीटर से कम दूरी सिर्फ 500 से भी कम में तय कर सकते हैं. यही वजह है कि यह ट्रेन खासकर मध्यम वर्ग की पसंद बन चुकी है.

डिजाइन और सुरक्षा में सबसे आगे

यह ट्रेन नॉन-एसी होने के बावजूद वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है.

सुरक्षा: सेफ्टी सिस्टम, सेमी ऑटोमैटिक कपलर, क्रैश ट्यूब, ईपी-असिस्टेड ब्रेक, फायर डिटेक्शन सिस्टम.

आराम: सील्ड गैंगवे, वैक्यूम टॉयलेट, ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर, आरामदायक सीटें और बर्थ.

टेक्नोलॉजी: पुश-पुल तकनीक, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, मोबाइल-चार्जिंग पोर्ट, पेंट्री कार.

सुविधा: दिव्यांगजनों के लिए स्पेशल टॉयलेट, फोल्डेबल स्नैक्स टेबल और बॉटल होल्डर.

क्यों खास है अमृत भारत

  • नॉन-एसी कोच में पहली बार फायर डिटेक्शन सिस्टम

  • सेमी ऑटोमैटिक कपलर से झटके रहित सफर

  • दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं

  • किफायती किराया, आधुनिक सुविधाएं