न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं? IRCTC लाया कम पैसे में गोवा का शानदार हवाई टूर पैकेज, फटाफट करें बुकिंग

आईआरसीटीसी लखनऊ रीजनल ऑफिस की तरफ से 'GOA DELIGHT' नाम का यह स्पेशल एयर टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. यह पैकेज 3 रात और 4 दिन का है, जिसमें यात्रियों को नॉर्थ और साउथ गोवा घुमाया जाएगा.

IRCTC Goa Package
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

अगर आप न्यू ईयर के मौके पर परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आईआरसीटीसी लखनऊ से गोवा तक शानदार हवाई टूर पैकेज शुरू करने जा रहा है. यह टूर पैकेज जनवरी 2026 के आखिरी सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा. खास बात यह है कि यह पूरा पैकेज फ्लाइट यात्रा, होटल, भोजन और घूमने-फिरने की सुविधा के साथ एकदम आरामदायक बनाया गया है.

3 रात और 4 दिन का है टूर
आईआरसीटीसी जहां ट्रेन टूर पैकेज के लिए देशभर में जाना जाता है, वहीं अब उसका फोकस हवाई यात्रा वाले पैकेजों पर भी बढ़ रहा है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी लखनऊ रीजनल ऑफिस की तरफ से 'GOA DELIGHT' नाम का यह स्पेशल एयर टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. यह पैकेज 3 रात और 4 दिन का है, जिसमें यात्रियों को नॉर्थ और साउथ गोवा घुमाया जाएगा. यह टूर 24 जनवरी 2026 से 27 जनवरी 2026 तक होगा.

टूर की खासियतें
टूर पैकेज में यात्रियों के आने-जाने के लिए लखनऊ से गोवा तक की रिटर्न फ्लाइट शामिल है. ठहरने की व्यवस्था चार सितारा होटल में की गई है, जहां नाश्ता, भोजन और अन्य सुविधाएं पैकेज के तहत मिलेंगी. गोवा में यात्रियों को कालंगूट, बागा और मिरामार जैसे लोकप्रिय बीच, प्रसिद्ध चर्च, ऐतिहासिक फोर्ट और मांडोवी नदी का क्रूज जैसे आकर्षक स्थलों की सैर कराई जाएगी.

किराया कितना होगा?
आईआरसीटीसी ने इस पैकेज को अलग-अलग कैटेगरी में रखा है.

  • सिंगल ऑक्यूपेंसी: 53,700 रुपये प्रति व्यक्ति 

  • डबल ऑक्यूपेंसी: 40,500 रुपये प्रति व्यक्ति 

  • ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: 38,000 रुपये प्रति व्यक्ति 

  • बच्चे (माता-पिता के साथ, बेड सहित): 31,800 रुपये प्रति व्यक्ति 

  • बच्चे (बिना बेड): 30,100 रुपये प्रति व्यक्ति 

कैसे करें बुकिंग?
आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य छतरी प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पैकेज की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी. इच्छुक यात्री लखनऊ के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में आईआरसीटीसी ऑफिस जाकर बुकिंग करा सकते हैं. वहीं ऑनलाइन बुकिंग के लिए irctctourism.com वेबसाइट पर भी सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा अधिक जानकारी और बुकिंग से संबंधित सहायता के लिए जारी मोबाइल नंबरों 8287930912/ 9236391909 / 8287930902 पर संपर्क किया जा सकता है. यह पैकेज उन यात्रियों के लिए शानदार मौका है जो नए साल की शुरुआत किसी खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन पर करना चाहते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED