साल के अंत में अगर आप कहीं शांत, खूबसूरत और यादों से भरी यात्रा करना चाहते हैं, तो ऊटी के पहाड़ों की सैर आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. खास बात ये है कि IRCTC ने एक ऐसा टूर पैकेज लॉन्च किया है, जो बजट-फ्रेंडली होने के साथ-साथ ट्रैवलर्स के लिए काफी सुविधाजनक भी है.
IRCTC ने लॉन्च किया खास ऊटी–कुनूर ट्रेन टूर
IRCTC ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पैकेज की जानकारी साझा की है. इसके अनुसार, आप ‘अल्टीमेट ऊटी ट्रेन टूर’ के साथ हैदराबाद से 5 रात और 6 दिनों की एक बेहतरीन पहाड़ी यात्रा पर निकल सकते हैं. यह टूर आपको ऊटी और कुनूर के शानदार हिल स्टेशन की प्राकृतिक खूबसूरती का अनुभव कराएगा. पैकेज की शुरुआती कीमत मात्र ₹13,190/- प्रति व्यक्ति है.
पैकेज प्राइस
IRCTC ने इस पैकेज को दो कैटेगरी Comfort (3A) और Standard (SL) में उपलब्ध कराया है. Comfort (3A) में सिंगल शेयरिंग के लिए ₹30,000, ट्विन शेयरिंग के लिए ₹17,070, ट्रिपल शेयरिंग के लिए ₹15,850 देने होंगे. वहीं बच्चा (बेड सहित, 5–11 वर्ष) ₹9,700 और बच्चा (बिना बेड, 5–11 वर्ष) ₹9,390 किराया है.
Standard (SL) में सिंगल शेयरिंग के लिए ₹27,450, ट्विन शेयरिंग के लिए ₹14,520, ट्रिपल शेयरिंग के लिए ₹13,300 है. साथ ही बच्चा (बेड सहित, 5–11 वर्ष) ₹7,160 और बच्चा (बिना बेड, 5–11 वर्ष) किराया ₹6,850 रखा गया है.
न्यू ईयर पर खास ऑफर
अगर आप नए साल की मस्ती पहाड़ों में करना चाहते हैं, तो IRCTC ने 30 दिसंबर वाली यात्रा के लिए स्पेशल पैकेज प्राइस भी जारी किए हैं. इसमें 31 दिसंबर की रात गाला डिनर, DJ म्यूज़िक और सेलिब्रेशन शामिल होगा.
अगर आप 2025 का अंत एक खूबसूरत हिल स्टेशन पर बिताना चाहते हैं, तो IRCTC का यह टूर पैकेज आपकी यात्रा को बेहद खास बना सकता है.