IRCTC के साथ करें देश के सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, केवल 24,100 के सुपर पैकेज में खाने से लेकर रहना शामिल

IRCTC पैकेज लेकर आया है जिसमें आप देश के सात ज्योतिर्लिंगो और कई मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. साथ ही इस पैकेज को आप इएमआई के तौर पर किस्तों में भी भर सकते हैं.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

अगर आप भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से 7 पवित्र ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने की इच्छा रखते हैं, तो अब यह सपना साकार करना बहुत आसान हो गया है. IRCTC ने श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष धार्मिक यात्रा पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आपको आरामदायक ट्रेन सफर, हेल्दी फूड, सुरक्षित ठहराव और EMI की सुविधा के साथ दिव्य स्थलों के दर्शन करने का अवसर मिलेगा. यानी जेब पर बिना ज्यादा बोझ डाले, आप इस दिव्य यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं.

यह आध्यात्मिक यात्रा भारत गौरव स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 18 नवंबर 2025 से शुरू होकर 29 नवंबर 2025 तक चलेगी. कुल 11 रात और 12 दिन की यह यात्रा योग नगरी ऋषिकेश से आरंभ होगी. इस अवधि में यात्रियों को भगवान शिव के 7 प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा.

यात्रा में किन पवित्र स्थलों के दर्शन होंगे?
इस धार्मिक टूर में शामिल हैं देश के 7 प्रमुख शिव ज्योतिर्लिंग.

• महाकालेश्वर – उज्जैन

• ओंकारेश्वर – मध्य प्रदेश

• त्र्यंबकेश्वर – नासिक

• भीमाशंकर – महाराष्ट्र

• घृष्णेश्वर – संभाजीनगर

• सोमनाथ – गुजरात

• नागेश्वर – द्वारका

इसके अलावा यात्रा के दौरान आपको द्वारिकाधीश मंदिर, द्वारका सिग्नेचर ब्रिज, पंचवटी, कालाराम मंदिर और संभाजीनगर के कई स्थानीय मंदिरों के दर्शन का भी अवसर मिलेगा. यानी एक ही यात्रा में धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक धरोहर दोनों का आनंद मिलेगा.

पैकेज की कैटेगरी और किराया
यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने इस टूर को तीन कैटेगरी में बांटा है.

► इकोनॉमी पैकेज
स्लीपर क्लास
नॉन-एसी होटल (डबल/ट्रिपल शेयरिंग)
नॉन-एसी बस
किराया: ₹24,100 प्रति व्यक्ति
बच्चों के लिए: ₹22,720

► स्टैंडर्ड पैकेज
3AC ट्रेन
एसी होटल
नॉन-एसी बस
किराया: ₹40,890 प्रति व्यक्ति
बच्चों के लिए: ₹39,260

► कम्फर्ट पैकेज
2AC ट्रेन
एसी होटल
एसी बस
किराया: ₹54,390 प्रति व्यक्ति

सभी पैकेज में सुबह का नाश्ता, दोपहर व रात का भोजन और लोकल साइटसीइंग शामिल है.

EMI और LTC का लाभ
IRCTC इस यात्रा को सभी के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से EMI की सुविधा भी दे रहा है. आप मात्र ₹847 प्रति माह की आसान किस्तों में इस यात्रा को बुक कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, सरकारी कर्मचारियों के लिए LTC की सुविधा भी उपलब्ध है. EMI दोनों तरह के बैंक, सरकारी और निजी, के माध्यम से IRCTC पोर्टल पर उपलब्ध है.

कैसे करें बुकिंग?
आप IRCTC Tourism Portal – irctctourism.com के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. लेकिन अगर ऑफलाइन बुकिंग करना चाहते हैं तो IRCTC ऑफिस, पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ जाना होगा.

 

Read more!

RECOMMENDED