कम पैसे में श्रीलंका घूमना चाहते हैं? IRCTC दे रहा मौका, जान लीजिए रटिस्टर करने का तरीका

घूमने-फिरने का शौक रखने या धार्मिक जगहों को एक्सप्लोर करने वालों के लिए IRCTC श्रीलंका टूर का एक सस्ता पैकेज लेकर आया है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST
  • श्रीलंका में कहां-कहां घूम सकते हैं?
  • कितना लगेगा किराया
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है

जिन लोगों को घूमने-फिरने का शौक है या धार्मिक जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, उनके लिए IRCTC एक गजब का पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज के तहत आप रामायण काल के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल श्रीलंका का टूर कम पैसों में कर सकते हैं.

IRCTC समय-समय पर श्रद्धालुओं और ट्रैवलर्स के लिए आकर्षक पैकेज लाता रहता है. इस बार भी IRCTC आपकी ट्रैवल डायरी में एक नया डेस्टिनेशन जोड़ने जा रहा है. हाल ही में IRCTC ने रामायण काल से जुड़े पवित्र स्थलों के दर्शन कराने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसी पैकेज के जरिए आप श्रीलंका की यात्रा भी कर सकते हैं.

कहां-कहां घूम सकते हैं
इस टूर पैकेज में रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन शामिल हैं. अगर आप भी लंबे समय से रामायण से जुड़े तीर्थ स्थलों को घूमने का प्लान बना रहे हैं, खासकर श्रीलंका तो यह पैकेज आपके लिए एकदम परफेक्ट है. इस पैकेज का मकसद श्रद्धालुओं को सुखद, सुरक्षित और सुविधाजनक धार्मिक यात्रा प्रदान करना और यात्रा को एक रोमांचक अनुभव बनाना है.

कितने दिनों की यात्रा होगी
इस पैकेज में कुल 6 रात और 7 दिन की धार्मिक यात्रा शामिल है. यह यात्रा 10 दिसंबर 2025 से शुरू होगी. श्रीलंका की यात्रा आपको फ्लाइट से करवाई जाएगी और इसमें होटल, लोकल ट्रेवल, बीमा और खाने की पूरी व्यवस्था पैकेज के अंदर ही शामिल है. यहां तक कि शुद्ध शाकाहारी भोजन की सुविधा भी दी जाएगी. इस पैकेज का कोड SE016 है.

कितना होगा किराया?
यात्रा के लिए वन टाइम पेमेंट करना होगा. अगर आप सोलो ट्रैवलर हैं तो आपको 95,600 रुपए देना होगा. वहीं अगर आप दो लोग है तो आपको 68,900 रुपयों का भुगतना करना होगा. लेकिन अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करेंगे तब आपका किराया 68,450 रुपये तक पड़ेगा.

यहां जानिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

  • वहां अपने फोन नंबर के साथ खुद को रजिस्टर करें, जिससे आपकी ID तैयार हो जाएगी.

  • बुकिंग के लिए आधार, पैन, पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज जोड़कर अपनी प्रोफाइल पूरी करें.

  • इसके बाद आप IRCTC पर इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए एलिजिबल हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें

Read more!

RECOMMENDED