Bihar Amrit Bharat Trains: बिहार को मिलेंगी दो नई अमृत भारत ट्रेनें, PM मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन, जानिए टाइमिंग से लेकर रूट तक सब कुछ

बिहार को दो नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है. 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी दो अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जोगबनी से ईरोड के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन को रवाना करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी सहरसा से छेहरटा के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

बिहार को दो नईं अमृत भारत ट्रेनें (Photo Credit: Getty)
जहांगीर आलम
  • पटना,
  • 12 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • बिहार को मिलेंगी दो नई अमृत भारत ट्रेनें
  • PM मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

भारतीय रेलवे बिहार को नई सौगात देने जा रहा है. बिहार में जल्द ही दो नई अमृत भारत ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं. लंबी दूरी के बीच चलने वाली इन ट्रेनों से यात्रियों का सफर आसान और आरामदायक हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये अमृत भारत ट्रेनें सहरसा से छेहरटा और जोगबनी से ईरोड के बीच चलेंगी. 15 सितंबर को ये दोनों ट्रेनों उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलेगी. 

कोसी मिथिलांचल के रेल यात्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अमृत भारत ट्रेन की सौगत देने जा रहे है. पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जोगबनी से ईरोड और सहरसा से छेहरटा (अमृतसर) के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसको लेकर रेलवे ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. आपको बता दे कि बिहार को लगातार वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनों की सौगात मिल रही है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेनों की सौगत मिलने से रेल यात्रियों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है.

अमृत ट्रेन की सौगात

रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्णिया-कटिहार-मानसी-बरौनी-हाजीपुर -पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-नागपुर-विजयवाड़ा-पेरम्बूर- काटपाडी के रास्ते जोगबनी और ईरोड के मध्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. इस बारे में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जोगबनी और ईरोड के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ गाड़ी सं. 06602 जोगबनी-ईरोड अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा. 

15 सितंबर सोमवार को गाड़ी सं. 06602 जोगबनी-ईरोड अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल जोगबनी से 15.30 बजे खुलकर 15.44 बजे फारबिसगंज, 16.09 बजे अररिया कोर्ट, 16.45 बजे पूर्णिया, 17.40 बजे कटिहार, 18.40 बजे नौगछिया, 19.30 बजे मानसी, 19.43 बजे खगड़िया, 20.25 बजे बेगुसराय,  21.30 बजे बरौनी, 22.25 बजे शाहपुर पटोरी,  23.45 बजे हाजीपुर, अगले दिन 00.02 बजे सोनपुर, 00.50 बजे पाटलिपुत्र, 01.13 बजे दानापुर, 01.43 बजे आरा, 02.06 बजे रघुनाथपुर, 02.31 बजे बक्सर और सुबह 5.15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 18 सितंबर गुरुवार को सुबह 7.20 बजे ईरोड पहुंचेगी.

टाइमिंग और रूट

इसी तरह यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सुपौल-सरायगढ़-झंझारपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर-मुरादाबाद-अम्बाला कैंट के रास्ते सहरसा और छेहरटा (अमृतसर) के बीच अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत ट्रेन शुरू की जा रही  है. सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनांक 15 सितंबर को सहरसा और छेहरटा के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस गाड़ी सं. 05531 सहरसा-छेहरटा अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर करेंगे.

यह ट्रेन 15 सितंबर सोमवार को गाड़ी सं. 05531 सहरसा-छेहरटा अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल सहरसा से 15.30 बजे खुलकर 16.00 बजे सुपौल, 16.40 बजे सरायगढ़, 17.15 बजे निर्मली, 18.05 बजे झंझारपुर, 18.35 बजे सकरी, 19.25 बजे सिहो, 20.45 बजे सीतामढ़ी, 22.25 बजे रक्सौल, 23.35 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 17.09.25 बुधवार को 02.00 बजे छेहरटा पहुंचेगी.

Read more!

RECOMMENDED