scorecardresearch

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने 9 जोड़ी ट्रेनों का किया विस्तार, सीधे अपने शहर से ट्रेन पकड़ पाएंगे यात्री

रेलवे बोर्ड ने जयनगर-दानापुर इंटरसिटी को आरा तक बढ़ा दिया है, वहीं बेंगलुरु-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब सहरसा तक जाएगी. पुणे-दानापुर एक्सप्रेस अब सुपौल पहुंचेगी, तो अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस का विस्तार भी सहरसा तक कर दिया गया है.

Indian Railways Indian Railways
हाइलाइट्स
  • जयनगर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का आरा तक विस्तार

  • रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज रेलवे ने 9 जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग में किया विस्तार

रेलवे ने यात्रियों को एक और तोहफा दिया है. 9 जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों के विस्तार की मंजूरी देकर रेलवे ने ना सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ाई है, बल्कि बिहार के कई जिलों को सीधा रेल कनेक्शन भी दिया है. अब जिन जिलों से लोग पहले ट्रेन पकड़ने के लिए दूसरे शहर जाते थे, वहां से भी ये ट्रेनें सीधे चलेंगी.

रेलवे बोर्ड ने जयनगर-दानापुर इंटरसिटी को आरा तक बढ़ा दिया है, वहीं बेंगलुरु-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब सहरसा तक जाएगी. पुणे-दानापुर एक्सप्रेस अब सुपौल पहुंचेगी, तो अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस का विस्तार भी सहरसा तक कर दिया गया है.

इसके अलावा, न्यू जलपाईगुड़ी-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस, कामाख्या-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस, और कोलकाता-पटना गरीबरथ एक्सप्रेस को आरा जंक्शन तक बढ़ाया गया है. वहीं अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस अब नरपतगंज, और दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस अब कोडरमा तक जाएगी.

ये हैं बड़ी घोषणाएं और ट्रेन टाइमिंग

जयनगर-दानापुर इंटरसिटी अब आरा तक: सुबह 10:50 बजे जयनगर से खुलने वाली ट्रेन अब 21:00 बजे आरा पहुंचेगी. वापसी में आरा से सुबह 5:40 बजे चलेगी और 14:50 बजे जयनगर पहुंचेगी.

बेंगलुरु-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब सहरसा तक: ट्रेन अब पाटलिपुत्र से चलकर सोनपुर, हाजीपुर, बेगूसराय होते हुए सहरसा तक जाएगी.

कैपिटल एक्सप्रेस (न्यू जलपाईगुड़ी और कामाख्या) अब आरा तक: दोनों कैपिटल एक्सप्रेसें अब राजेन्द्रनगर के बाद दानापुर और आरा तक जाएंगी, जिससे आरा के लोगों को उत्तर बंगाल और असम की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.

गरीबरथ एक्सप्रेस अब कोलकाता से आरा तक: ट्रेन नंबर बदला गया है, अब 13127/13128 नंबर से चलेगी और आरा तक जाएगी. पहले यह सिर्फ पटना तक चलती थी.

अमृतसर-सहरसा जनसाधारण अब नरपतगंज तक: अब यह ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर होते हुए नरपतगंज तक जाएगी. सीमांचल के यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस अब सुपौल तक: अब ट्रेन दानापुर के बाद पाटलिपुत्र, बेगूसराय, सहरसा होते हुए सुपौल तक जाएगी. इसका नंबर भी बदलकर 11401/11402 किया गया है.

दानापुर-राजगीर अब कोडरमा तक: राजगीर से आगे बढ़ाकर अब कोडरमा तक चलाने की मंजूरी दे दी गई है, जिससे झारखंड के यात्रियों को फायदा मिलेगा.

अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस अब सहरसा तक: अब यह ट्रेन बरौनी से आगे बढ़कर सहरसा तक जाएगी. यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ा फायदा मिलेगा.

यात्रियों को होगा बड़ा फायदा
इन सभी ट्रेनों के विस्तार से हजारों यात्रियों को सीधे अपने शहर से लंबी दूरी की ट्रेनों में चढ़ने का मौका मिलेगा. अब छोटे जिलों के लोगों को राजधानी पहुंचने की झंझट नहीं करनी पड़ेगी. खासकर उत्तर बिहार, सीमांचल और झारखंड के यात्रियों को यह विस्तार एक बड़ी सौगात की तरह है.

------समाप्त------