नए साल 2026 के पहले दिन जहां देशभर में जश्न का माहौल है, वहीं रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही. उत्तर भारत में छाए घने कोहरे का असर रेल यातायात पर साफ नजर आ रहा है. राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है. बीते करीब दो हफ्तों से घने कोहरे के चलते दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों की रफ्तार थमी हुई है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली राजधानी, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें लगातार लेट चल रही हैं. चाहे पटना तेजस राजधानी हो, सियालदह एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी या हावड़ा राजधानी लगभग सभी प्रमुख ट्रेनें घंटों देरी से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रही हैं.
नए साल के दिन भी राहत नहीं
गुरुवार, 1 जनवरी को भी हालात जस के तस बने रहे. कोहरे के कारण उपासना एक्सप्रेस और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. वहीं कई ट्रेनें 5 से 18 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ठंड और शीतलहर ने बढ़ाई मुसीबत
घने कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. ट्रेनें समय पर न पहुंचने के कारण यात्री अपने गंतव्य तक देर से पहुंच रहे हैं. रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के इंतजार में यात्री ठंड में ठिठुरते नजर आ रहे हैं.
इन ट्रेनों पर पड़ा कोहरे का सबसे ज्यादा असर
आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस: 8 घंटे लेट
नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस: 13 घंटे लेट
ब्रह्मपुत्र मेल- 5 घंटे लेट
नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस: 7 घंटे लेट
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस: 11 घंटे लेट
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस: 4.30 घंटे लेट
कोयंबतूर-धनबाद स्पेशल एक्सप्रेस: 18 घंटे लेट
महाबोधि एक्सप्रेस: 12 घंटे लेट
पूर्वा एक्सप्रेस: 8 घंटे लेट
पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: 7.30 घंटे लेट
आज कैंसिल की गई ट्रेनें
देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस
कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस