Sri Lanka Tourism in Winters: सर्दियों में श्रीलंका घूमने का सोच रहे हैं पर समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं? जरूर नजर डालें इन 5 जगहों की खूबसूरती पर... जाकर आ जाएगा मजा

श्रीलंका की खूबसूरती और वहां की वादियां हर किसी के मन को मोह लेती हैं. अगर आप भी श्रीलंका घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन जगहों को बिलकुल भी मिस न करें.

जरूर जाएं श्रीलंका के इन 5 जगहों पर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

श्रीलंका और भारत के संबंध के बारे में हम रामायण काल से पढ़ते आ रहे हैं. पौराणिक दृष्टि से श्रीलंका जितना महत्वपूर्ण है, घूमने के ख्याल से उतना ही खूबसूरत है. खास बात यह है कि यहां की वादियों में घूमने का मजा जनवरी से लेकर अप्रैल तक ज्यादा आता है. अगर आप भी यहां घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो इन पांच जगहों को बिलकुल भी मिस न करें. यह जगह जितनी देखने में खूबसूरत है, उससे कहीं ज्यादा मजा आपको इन जगहों पर जाकर आएगा. 

कैंडी 
पहाड़ों के बीच और झीलों से सजा यह शहर, सर्दियों में ज्यादा सुंदर लगता है. खास बात यह है कि यहां ज्यादा ठंड नहीं पड़ती और तो और हल्की ठंडी हवाएं घूमने का मजा दोगुना कर देती हैं. यहां की हरियाली और यहां स्थित टेम्पल ऑफ द टूथ रिलिक दुनिया भर में मशहूर है. 

नुवारा एलिया 
अगर आप सोचते हैं कि चाय के बागान असम या केरल तक ही सीमित है, तो जरा रुकिए. नुवारा का चाय बागान किसी जन्नत से कम नहीं है. लोग नुवारा एलिया को 'लिटिल इंग्लैंड' भी कहते हैं. यहां का नजारा तस्वीरें लेने और छुट्टी एंजॉय करने के लिए एकदम परफेक्ट होता है. 

गाले
श्रीलंका में हर तरह के टूरिस्ट के लिए कुछ न कुछ जरूर है. अगर आप इतिहास में रुची रखते हैं तो, एक बार गाले फोर्ट जरूर जाए. समुद्र किनारे बसे किले से ढलते सूरज को देखना किसी ड्रीम से कम नहीं है और इस जगह को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा प्राप्त है. 

मिरिस्सा 
अगर आप कपल या सोलो ट्रैवलर हैं तो, श्रीलंका का यह बीच आपके लिए परफेक्ट है. यहां आप व्हेल वॉचिंग, बीच वॉक और सनसेट का मजा ले सकते हैं. शाम के वक्त यहां का नजारा टूरिस्ट्स को खूब पसंद आता है. 

सिगिरिया 
अगर आप ट्रैकिंग पसंद करते हैं तो सिगिरिया के पहाड़ों पर जरूर जाएं. ऊपर से दिखने वाला नजारा किसी सपने से कम नहीं होता. इन विशाल पहाड़ों पर बने मजबूत किले हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं. इस वजह से इन्हें लॉयन रॉक भी कहा जाता है. 

 

ये भी पढ़ें 

ये भी देखें

 

Read more!

RECOMMENDED