उत्तर प्रदेश सरकार ने बस यात्रियों को दिवाली का खास तोहफा दिया है. सरकार ने राज्य परिवहन निगम (UPSRTC) की AC बस सेवाओं के किराए में 10 प्रतिशत तक की कटौती करने का फैसला किया है. यह राहत जनरथ, पिंक, शताब्दी, वोल्वो और एसी स्लीपर बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए लागू होगी. सरकार का मकसद इस कदम से यात्रा को अधिक किफायती और आरामदायक बनाना है, ताकि आम जनता को बेहतर सेवा मिल सके.
मुसाफिरों को होगा फायदा-
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह किराया छूट 1 जनवरी 2024 के बाद रजिस्टर्ड की गई एसी बसों पर लागू नहीं होगी. इस फैसले के तहत फिलहाल यह छूट अगले आदेश तक जारी रहेगी, जिससे यात्रियों को लंबे समय तक फायदा मिल सकेगा. यह कदम विशेष रूप से त्योहारों के दौरान बढ़ी हुई यात्रा मांग को देखते हुए उठाया गया है.
सरकार की प्राथमिकता आरामदायक सफर- मंत्री
परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह निर्णय यात्रियों को सस्ती और बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा मुहैया कराना है. मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कटौती राज्य परिवहन निगम की आमदनी पर नकारात्मक प्रभाव नहीं डालेगी, क्योंकि इससे अधिक यात्री रोडवेज की बस सेवाओं का उपयोग करेंगे.
ड्राइवरों और कंडक्टरों को काउंसलिंग- दयाशंकर सिंह
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बस चालकों और कंडक्टरों को विशेष काउंसलिंग दी जाएगी ताकि वे यात्रियों को आकर्षित कर सकें और बेहतर सेवा सुनिश्चित कर सकें। इससे कर्मचारियों की भूमिका और जिम्मेदारी बढ़ेगी और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाया जाएगा.
त्योहारों में मुसाफिरों की संख्या बढ़ जाती है-
दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों के दौरान यात्रा की संख्या बढ़ जाती है, खासकर परिवारों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होता है. इस समय पर किराए में की गई यह कटौती यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी. इससे न केवल उनका खर्च कम होगा. बल्कि मध्यम और आम वर्ग के लोगों के लिए एसी बसों में सफर करना और भी सुलभ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: