ठंड का मौसम हो और लॉन्ग वीकेंड, तो समझिएगा कि आपकी लॉटरी लगी है. वैसे ही जनवरी का मौसम घूमने के लिए एकदम परफेक्ट होता है. ऊपर से अगर आप दिल्ली में हैं तो आपके पास ठंडी और गर्म जगह, दोनों का ऑप्शन मौजूद है. 2026 के पहले महीने जनवरी में जो लंबा वीकेंड पड़ रहा, वह है 23 से लेकर 26 जनवरी तक, यानी चार दिनों के लिए काम से आजादी. 23 को है वसंत पंचमी, 24 को है शनिवार, 25 को है सनडे और 26 को है गणतंत्र दिवस.
दिल्ली से अगर नॉर्थ में जाएंगे तो आपको बरफीले पहाड़ों के बीच में रिलेक्स करने का मौका मिलेगा, और अगर पूर्व मध्य भाग में जाएंगे तो आपको मिलेगा जयपुर की हल्की गर्मी में वहां के खूबसूरत किलों के दीदार का मौका. चलिए आपको ले चलते हैं दिल्ली से 500 किलोमीटर की दूरी पर, जहां है जन्नत, यानी जहां जा कर आप भूल जाएंगे ऑफिस की सारी परेशानी.
1. जयपुर
दिल्ली से करीब 280 किलोमीटर दूर स्थित जयपुर सर्दियों में घूमने के लिए परफेक्ट है. यहां की हल्की गर्मी, भव्य किले, महल और रंगीन बाजार पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं. अगर जा रहे हैं तो हवा महल और सिटी पैलेस जरूर देखें.
यहां जाने के लिए, आप बस और ट्रेन दोनों ले सकते हैं. 22 को ऑफिस के बाद ट्रेन पकड़े और 23 जनवरी की सुबह-सुबह आप जयपुर पहुंच जाएंगे. बसंत पंचमी होने के कारण आपको जयपुर का अलग रंग दिखेगा, जो आपके वीकेंड को और यादगार बना देगा.
2. कसोल
हिमाचल प्रदेश में स्थित कसोल दिल्ली से लगभग 520 किलोमीटर दूर है. शांत माहौल, पहाड़ और पहाड़ों के बीच से बहती नदी के किनारे का ये गांव युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. सर्दियों में यहां की ठंड और प्राकृतिक सुंदरता मन को अलग ही सुकून देती है. यहां जाने के लिए सड़क मार्ग सबसे सही और आसान होता है.
3. नैनीताल
तालों में नैनीताल बाकी सब है तलैया. ये गाना तो आपने अपने घर में जरूर सुन रखा होगा. जब आप वहां जाएंगे, तब आपको समझ आएगा कि नैनीताल कितना सुंदर है. उत्तराखंड का मशहूर हिल स्टेशन नैनीताल दिल्ली से करीब 300 किलोमीटर दूर है. नैनी झील, स्नो व्यू प्वाइंट और ठंडी हवाएं इसे जनवरी में घूमने लायक परफेक्ट ऑप्शन बनाती हैं. यहां आप बस से जा सकते हैं.
4. ऋषिकेश
दिल्ली से लगभग 240 किलोमीटर दूर ऋषिकेश आध्यात्म और एडवेंचर दोनों के लिए जाना जाता है. गंगा आरती, योग, रिवर राफ्टिंग और शांत वातावरण इसे लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए और सुंदर बना देते हैं. ऋषिकेश जाने के लिए आप ट्रेन से हरिद्वार जा सकते हैं, फिर वहां से बस से आगे का सफर कर सकते हैं. अगर आप बाइक से जाना चाहते है, तो आपकी यात्रा और यादगार हो जाएगी.
5. औली
औली दिल्ली से लगभग 500 किलोमीटर दूर है और सर्दियों में बर्फबारी के लिए मशहूर है. स्कीइंग और बर्फ से ढकी पहाड़ियां यहां की खास पहचान हैं. खास करके अगर आप दोस्तों के साथ जाते हैं तो आपका मजा दोगुना हो जाता है. आप औली बस से जा सकते हैं. अगर आप रात में बस पकड़ते हैं, तो आप सुबह-सुबह बर्फ का आनंद औला में उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें