90 साल की उम्र में खुद सीखा कानून, बेटे को बचाने उतरीं कोर्ट रूम में... हथकड़ी में बेटे को देख टूट पड़ी महिला

चीन में एक 90 साल की मां ने अपने 57 साल के बेटे के लीगल केस को लड़ने का बीड़ा उठाया है. खास बात है कि इस केस को लड़ने के लिए महिला ने खुद कानून के दांव-पेंच को सीखा, जिसके बाद वह कोर्ट रूम पहुंची.

Representative Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

कसर कोर्ट रूम के अंदर रिश्तों के बीच आई दूरी देखने को मिलती है. जब किसी परिवार का सदस्य कई सालों से कैद में हो और वह कोर्ट आए, तो परिवार उसकी झलक के लिए दौड़ चला जाता है. लेकिन पूर्वी चीन में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक 90 वर्षीय महिला ने कानून को खुद सीखा और अब वह अपने बेटे को कोर्ट में रिप्रिजेंट कर रही हैं. बता दें कि उनके बेटे की उम्र 57 साल है.

किस मजबूरी में सीखा कानून
दरअसल महिला के बेटे के उपर 160 लाख डॉलर का फिरौती मांगने का मामला चल रहा है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक बेटे का नाम 'लिन' है. जो फिलहाल जोशान म्युनिसिपल इंटरमिडिएट कोर्ट में ट्रायल पर है. लिन के उपर आरोप लगे हैं कि उसने और उसके अकाउंटेंट ने 2014-2017 के बीच एक अमीर आदमी को ब्लैकमेल करने की कोशिश की है. इसी मामले के लिए मां ने अपने बेटे को बचाने के लिए उन्होंने खुद कानून सीखा और अब बेटे के लिए कोर्ट में खड़ी हैं.

क्यों लगा ब्लैकमेल करने का आरोप
लिन एक अमीर बिजनेसमैन के साथ पार्टनरशिप थी, जिनका नाम 'हुआंग' है. हुआंग 2009 में चीन के टॉप 100 लोगों में से थे, जिनकी नेटवर्थ एक अरब डॉलक से ज्यादा थी. हुआंग के साथ ली का गैस प्रोडक्शन बिजनस था. लेकिन लिन का कहना है कि हुआंग पेमेंट के मामले में अकसर लेट हुआ करते थे. जिसके कारण बिजनेस में लॉस काफी होता था. जिसके बाद लिन ने हुआंग से नुकसान की भरपाई की बात की. इसके बाद हुआंग ने उलटा कदम लिन ले खिलाफ ही उठाया, और पुलिस को शिकायत दी की उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है.

नहीं टूटी मां की ममता
लिन की मां, जिनका नाम 'ही' है, उन्होंने 2023 में अपने बेटे के पक्ष में केस लड़ने का फैसला लिया. हालांकि मां की उम्र को देखते हुए परिवार ने उन्हें मना किया कि वह ऐसा न करें. लेकिन मां कि ममता उन्हें नहीं रोक पाई और वह केस लड़ने के लिए तैयार हो गईं.

हथकड़ी में बेटे को देख, टूटी मां
30 जुलाई को बेटे की कोर्ट में तारीख थी. उस दिन मां ने अपने बेटे के हाथ में हथकड़ी लगी हुई देखी. जिसके बाद मां की आंखों में आंसू आ गए. बता दें कि मां के साथ लिन ने एक प्रोफेशनल वकील भी सहायता के लिए रखा है. बेटे को उन हालात में देखने के बाद मां की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद मेडिकल स्टाफ फौरन हरकत में आया और मां को अस्पताल लेकर दौड़ा. परिवार और कोर्ट की गुहारों के बाद भी मां की केवल एक इच्छा की वह कोर्ट की पेशी में मौजूद रहे. हालांकि बेटे का मामला अभी भी ट्रायल में है.

 

Read more!

RECOMMENDED