थाईलैंड के एक कारोबारी ने अपने शादीशुदा बेटे की प्रेमिका को थप्पड़ जड़ने वाले को करीब 81 हजार रुपए देने का ऐलान किया है. दरअसल यह महिला पहले भी इस परिवार के युवा लोगों के साथ रिश्ते बनाती रही है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक फेसबुक पर शेयर की गई इस पोस्ट का केवल एक मकसद है, वह है अपनी बहु को न्याय दिलाना.
एक थप्पड़ से नहीं बनेगा काम
कारोबारी ने पोस्ट में कि वह पैसे तब ही देगा जब महिला को कम से कम 10 थप्पड़ मारे जाएं. उसी के बाद पेमेंट की बात होगी. कारोबारी का यहां तक कहना है कि थप्पड़ मारने वाले पर अगर पुलिस कोई फाइन लगाती है तो वह उसे भरने को तैयार है. कारोबारी का कहना है कि यह मौका केवल तब तक है जब तक उनका बेटा महिला के साथ रिश्ते में है. वे केवल इस तरह की पोस्ट अपनी बेकसूर बहु को न्याय दिलाने के लिख रहे हैं और अपने बेटे को महिला से रिश्ता खत्म करने के लिए.
परिवार के अन्य लोग भी रहे हैं रडार पर
बता दें कि कारोबारी का बेटा काफी समय से शादीशुदा है. और उसकी पत्नी और एक बच्चा भी है. लेकिन उसने महिला के चक्कर में दोनों को छोड़ रखा है. महिला ने पहले भी कारोबारी के अन्य रिश्तेदारों के साथ रिश्ता बनाने की कोशिश की है.
छपि खबर के मुताबिक महिला ने कारोबारी की कंपनी में बतौर अकाउंटेंट ज्वाइन किया था. लेकिन कुछ ही समय के बाद उसने कारोबारी के रिश्तेदारों को डेट किया और फौरन सफलता पा ली. जिसके बाद अब वह कारोबारी के बेटे को डेट कर रही है. जिसके अंजाम यह हुआ कि बेटे ने परिवार को छोड़ने की बात कही. उसने बीवी-बच्चे को गन प्वाइंट पर कहा कि वह दोनों उसे खुद छोड़ दें.
थप्पड़ मारना पड़ सकता है भारी
थाईलैंड में किसी को मुक्का, थप्पड़ या लात मारने जैसे कामों पर लीगल एक्शन हो जाता है. ऐसे में आपको दो साल की सजा या फाइन या फिर दोनों का सामना करना पड़ सकता है. कारोबारी की पोस्ट एक तरह से लीगल एक्शन का न्यौता है, लेकिन उनका कहना है कि वह इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. लोगों को दावा खोखला न लगे इसलिए उन्होंने बतौर सबूत यह तक दिखाया कि रकम देने के लिए भी पैसे है उनके पास, जिसके लिए उन्होंने 10 लाख रुपए दिखाए.