दुनिया के कई देशों में नए साल की शुरुआत हो चुकी है. सबसे पहले नए साल 2026 का स्वागत न्यूजीलैंड के ऑकलैंड ने किया. बारिश और खराब मौसम के बावजूद शहर के बीचोंबीच स्थित स्काई टॉवर से जमकर आतिशबाजी की गई. 240 मीटर ऊंचे स्काई टॉवर से करीब 5 मिनट तक 3,500 आतिशबाजियां दागी गईं, जिसने रात के आसमान को रंगीन कर दिया. स्काई टॉवर देश की सबसे ऊंची इमारत है और हर साल यहीं से नए साल की पहली बड़ी झलक देखने को मिलती है.
इस देश में सबसे पहले मनाया गया न्यू ईयर
बारिश और संभावित तूफान की चेतावनी के चलते न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड में कई लोकल इवेंट कैंसिल कर दिए गए. इसके बावजूद ऑकलैंड में बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न देखने पहुंचे. करीब 17 लाख की आबादी वाला ऑकलैंड, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर से लगभग 18 घंटे पहले नए साल में दाखिल हुआ.
ऑस्ट्रेलिया में हुई साल 2026 की शुरुआत
न्यूजीलैंड के ठीक दो घंटे बाद ऑस्ट्रेलिया में साल 2026 की शुरुआत हुई. सिडनी में हर साल होने वाली न्यू ईयर सेलिब्रेशन इस बार कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच आयोजित की गई. 14 दिसंबर को बॉन्डी बीच पर हनुक्का इवेंच के दौरान हुए हमले में 15 लोगों की मौत और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हमले की छाया नए साल के जश्न पर भी साफ नजर आई. सिडनी हार्बर ब्रिज के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा. पहली बार कई पुलिसकर्मी ऑटोमैटिक हथियारों के साथ ड्यूटी पर नजर आए.
आतिशबाजी से पहले रखा गया मौन
आतिशबाजी से ठीक एक घंटे पहले हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान हार्बर ब्रिज के पिलर्स पर मेनोरा की तस्वीरें प्रोजेक्ट की गईं.
न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिंस ने लोगों से डर के आगे न झुकने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर लोग घरों में सिमट गए, तो यह आतंकियों की जीत होगी. उनके मुताबिक, हमें दिखाना होगा कि ऐसी घटनाएं हमारे शहर और हमारे जीने के तरीके को नहीं बदल सकतीं.