Canada PM Mark Carney: हॉकी खिलाड़ी से पीएम तक... कैसा रहा कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का सफर

कनाडा के संसदीय चुनाव में लिबरल पार्टी को फिर से जीत मिली है. मार्क कार्नी का प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है. मार्क कार्नी बैंक ऑफ इंग्लैंड के प्रमुख रह चुके हैं. उन्होंने साल 2008 में वित्तीय मंदी के दौरान कनाडा को मुश्किल से उबारने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

Mark Carney
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

कनाडा चुनाव में लिबरल पार्टी को बड़ी जीत मिली है. मार्क कार्नी का प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है. इस जीत के बाद पीएम कार्नी ने अपनी शर्तों पर अमेरिका के साथ समझौता करने का ऐलान किया है. कार्नी हॉकी खिलाड़ी रहे हैं, वो बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व प्रमुख भी रहे हैं. चलिए आपको मार्क कार्नी के सफर के बारे में बताते हैं.

बैंकर के तौर पर है पहचान-
मार्क कार्नी की पहचान एक बैंकर के तौर पर है. वो साल 2020 तक बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व प्रमुख रहे हैं. कार्नी 300 सालों के इतिहास में शीर्ष बैंकिंग पद संभालने वाले पहले गैर-ब्रिटिश व्यक्ति थे. उन्होंने बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर के तौर साल 2008 में वित्तीय मंदी के दौरान देश का नेतृत्व किया था. 
कार्नी जब प्रधानमंत्री बने थे, तब उनके पास हाउस ऑफ कॉमन्स में कोई सीट नहीं थी. इस बार उन्होंने पश्चिम ओटावा की नेपियन सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है.

कॉलेज में हॉकी खेलते थे कार्नी-
कनाडा के पीएम मार्क कार्नी का जन्म 16 मार्च 1965 को उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के फोर्ड स्मिथ में हुआ था. उनके पिता हाई स्कूल में प्रिंसिपल थे. उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई की. उस समय वो कॉलेज में आइस हॉकी के गोलकीपर हुआ करते थे. उन्होंने साल 1965 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की उपाधि हासिल की. कार्नी के पास आयरिश और कनाडाई दोनों  नागरिकताएं हैं. उनको साल 2018 में ब्रिटिश नागरिकता मिली.

चुनाव में कार्नी की जीत की वजह-
मार्क कार्नी की चुनाव में जीत की कई वजहें रहीं. ट्रूडो ने जब पीएम पद छोड़ा था, तब लिबरल पार्टी काफी दबाव में थी. लेकिन ट्रंप के टैरिफ वॉर से लड़ने के लिए कार्नी के तौर पर बैंकर पर जनता ने भरोसा जताया है. कार्नी ने बढ़ती महंगाई पर लगाम कसने, किफायती दाम पर हर साल दोगुने मकान बनाने और रक्षा बजट बढ़ाने की बात कही. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा को यूएस का 51वां राज्य बनाने की बात कही. इस बयान का कार्नी ने विरोध किया. ये चीजें चुनाव में कार्नी की जीत की वजह रहीं.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED