World's Fastest Drone: दुबई पुलिस के इस ड्रोन ने सेट किया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, उड़ान की रफ्तार 580 किलोमीटर प्रति घंटा

यह तेज़ रफ्तार ड्रोन दुबई पुलिस के अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स सेंटर और विशेषज्ञों ल्यूक बेल और माइक बेल के साझा प्रयास से तैयार किया गया है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

दुबई पुलिस ने सुरक्षा तकनीक की दुनिया में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है. अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स सेंटर द्वारा विकसित किया गया ड्रोन 580 किमी/घंटा की रफ्तार छूकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.

यह उपलब्धि दुबई पुलिस की ड्रोन तकनीक में रिसर्च और डेवलपमेंट को लगातार बेहतर बनाने को दर्शाती है.  तेज़ प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ाने से लेकर सुरक्षा और सटीकता में सुधार तक, यह ड्रोन दुबई पुलिस की तैयारी को एक नए स्तर तक ले जाता है.

ल्यूक बेल और माइक बेल का सहयोग
इस हाई-स्पीड ड्रोन को तैयार किया गया है दुबई पुलिस के अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स सेंटर और विशेषज्ञों ल्यूक बेल और माइक बेल के साझा प्रयास से. यह सहयोग दुबई पुलिस की उस क्षमता को दिखाता है है, जिसके दम पर वह वैश्विक महत्व के प्रोजेक्ट्स को अंजाम दे रही है और एरियल इनोवेशन में नई सीमाएं छू रही है.

दुबई के इनोवेशन विज़न को मजबूत करता कदम
दुबई पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि वह दुबई को इनोवेशन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की वैश्विक राजधानी बनाने की दिशा में लगातार योगदान दे रही है. खास तौर पर सुरक्षा, स्मार्ट सिस्टम और भविष्य की तकनीक विकसित करने में उसकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है.

यह उपलब्धि भविष्य की स्मार्ट पुलिसिंग के लिए एक मजबूत नींव रखती है. अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने की दिशा में दुबई पुलिस का यह कदम वैश्विक मानकों को नई परिभाषा देता है और दुनिया भर में सुरक्षा प्रणालियों को नए रूप में ढालने की क्षमता रखता है.

 

Read more!

RECOMMENDED