दुनिया में पहली बार किसी देश ने बनाया अपना AI मंत्री, पूर्व पत्रकार इवान सोलोमन संभालेंगे कनाडा की AI मिनिस्ट्री की कमांड, जानें क्या काम होगा

कनाडा लंबे समय से एआई रिसर्च में अग्रणी रहा है, लेकिन इसे व्यावसायिक रूप देने में वह अमेरिका और चीन जैसे देशों से पीछे है. सोलोमन के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य है कनाडा की इस ताकत को आर्थिक समृद्धि में बदलना. कार्नी ने एक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिस की स्थापना का वादा किया है, जो सरकारी कामकाज को एआई के जरिए तेज और पारदर्शी बनाएगा.

Evan Solomon (Photo/GettyImages)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

कनाडा में एक नई तकनीकी क्रांति की शुरुआत हो चुकी है! प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- एआई के लिए देश का पहला स्वतंत्र मंत्रालय शुरू किया है, और इसकी कमान सौंपी गई है पूर्व पत्रकार और अब नवनिर्वाचित सांसद इवान सोलोमन को. यह खबर न केवल कनाडा बल्कि वैश्विक तकनीकी जगत में भी हलचल मचा रही है. आखिर कौन हैं इवान सोलोमन, और यह नया मंत्रालय कनाडा को कैसे वैश्विक एआई रेस में आगे ले जाएगा? 

पत्रकार से राजनेता बनें इवान सोलोमन 
इवान सोलोमन कोई साधारण नाम नहीं है. कनाडा के प्रसिद्ध टीवी होस्ट, जिन्होंने सीबीसी और सीटीवी जैसे बड़े मंचों पर अपनी बौद्धिकता और तकनीकी समझ का लोहा मनवाया, अब टोरंटो सेंटर से पहली बार सांसद चुने गए हैं. 28 अप्रैल 2025 के चुनाव में जीत के बाद, सोलोमन ने सीधे कैबिनेट में जगह बनाई, और वह भी इतने बड़े दायित्व के साथ! उनकी नियुक्ति को तकनीकी विशेषज्ञों ने "मास्टरस्ट्रोक" करार दिया है.

माइकल गीस्ट, ओटावा यूनिवर्सिटी में इंटरनेट और ई-कॉमर्स कानून के एक्सपर्ट, कहते हैं, "इवान सोलोमन स्मार्ट और टेक-सैवी हैं. एआई जैसे जटिल क्षेत्र के लिए यह एक शानदार विकल्प है." लेकिन सवाल यह है कि सोलोमन इस नए मंत्रालय को कैसे संभालेंगे, और कनाडा को एआई में विश्व नेता बनाने के लिए उनकी रणनीति क्या होगी?

कनाडा का नया तकनीकी हथियार
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इस मंत्रालय की घोषणा एक बड़े कैबिनेट फेरबदल के साथ की. उनका कहना है कि यह मंत्रालय न केवल कनाडा की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि सरकारी कामकाज को भी अधिक कुशल बनाएगा. काउंसिल ऑफ कैनेडियन इनोवेटर्स के अध्यक्ष बेंजामिन बर्गन इसे एक ऐतिहासिक कदम मानते हैं. उनके अनुसार, "कनाडा एआई अनुसंधान में विश्व नेता रहा है, लेकिन इसे व्यावसायिक रूप देने और बौद्धिक संपदा को देश में रखने में हम पिछड़ गए. यह मंत्रालय उस कमी को पूरा करेगा."

कार्नी ने चुनाव प्रचार के दौरान एआई के आर्थिक महत्व पर खुलकर बात की थी. उनकी लिबरल पार्टी ने वादा किया था कि वे डेटा सेंटर बनाने, छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए एआई टैक्स क्रेडिट लाने, और कनाडा के एआई संस्थानों को और मजबूत करने का काम करेंगे. इसके अलावा, गैर-सहमति वाले यौन डीपफेक को अपराध घोषित करने का वादा भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल था.

क्या-क्या करेंगे नए मंत्री?
इवान सोलोमन के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. सबसे पहले, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि एआई का उपयोग न केवल नवाचार को बढ़ाए, बल्कि यह समाज के लिए सुरक्षित भी हो. पिछले सरकार ने "हाई-इम्पैक्ट" एआई सिस्टम के लिए एक नियामक बिल पेश किया था, जो चुनाव से पहले कानून नहीं बन सका. अब सोलोमन को इस दिशा में तेजी से काम करना होगा.

दरअसल, कनाडा की सबसे बड़ी कमजोरी यही रही है कि यहां की AI खोजों का फायदा विदेशी कंपनियां उठा लेती थीं. अब सोलोमन इस पर रोक लगाएंगे. कनाडा में बने AI पेटेंट और डेटा पर अब कनाडा का नियंत्रण होगा, बाहर वालों का नहीं. सोलोमन के कार्यकाल में छोटे और मीडियम बिजनेस को मिलेगा 20% टैक्स क्रेडिट अगर वो AI को अपनाते हैं.

बता दें, सरकार खुद घरेलू AI स्टार्टअप्स से सेवाएं खरीदेगी जिससे रोजगार भी बढ़ेगा और तकनीक भी. AI मंत्री बनाएंगे "डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिस" जो सरकारी सिस्टम को आधुनिक बनाएगा. पेंशन से लेकर पासपोर्ट तक- हर सरकारी सेवा में लगाई जाएगी AI ताकत. AI को मिलेगा सुपरपावर- कनाडा में बनेंगे गगनचुंबी डेटा सेंटर! 

AI को ताकत देने के लिए बनाए जाएंगे कनाडा के ‘स्वदेशी’ डेटा सेंटर. अब डेटा अमेरिका या चीन नहीं ले जा सकेंगे. सरकार पहले ही $2 बिलियन एलोकेट कर चुकी है इनफ्रास्ट्रक्चर के लिए. इसके अलावा, AI से नौकरी जाने का डर हर जगह है. लेकिन सोलोमन की टीम लॉन्च करेगी री-स्किलिंग प्रोग्राम्स ताकि लोग नई AI तकनीक के साथ तालमेल बैठा सकें.

इनोवेशन से समृद्धि तक
कनाडा लंबे समय से एआई रिसर्च में अग्रणी रहा है, लेकिन इसे व्यावसायिक रूप देने में वह अमेरिका और चीन जैसे देशों से पीछे है. सोलोमन के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य है कनाडा की इस ताकत को आर्थिक समृद्धि में बदलना. कार्नी ने एक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिस की स्थापना का वादा किया है, जो सरकारी कामकाज को एआई के जरिए तेज और पारदर्शी बनाएगा. इसके अलावा, वे श्रम बाजार में एआई कौशल को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

सोलोमन की अगुवाई में यह नया मंत्रालय न केवल कनाडा के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बन सकता है. अगर वे अपने वादों को पूरा करते हैं, तो कनाडा न सिर्फ एआई रिसर्च में, बल्कि इसके व्यावसायिक उपयोग और सामाजिक प्रभाव में भी विश्व नेता बन सकता है. लेकिन इसके लिए सोलोमन को तेजी से फैसले लेने होंगे. 
 

 

Read more!

RECOMMENDED