पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट आई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत बड़ा एक्शन ले सकता है. दोनों देशों के बीच जंग के हालात के बीच बांग्लादेश भी आंख दिखाने लगा है. बांग्लादेश की तरफ से भी भारत के खिलाफ जहर उगला जा रहा है. बांग्लादेश के एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने पूर्वोत्तर भारत को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिससे हर भारतीय का खून खौल उठा है. ये अधिकारी चीन की मदद से भारत के हिस्से पर कब्जा करने की बात कह रहा है.
पूर्व सैन्य अधिकारी का इरादा-
बांग्लादेश सेना के पूर्व सैन्य अधिकारी मेजर जनरल एएलएम फजलुर रहमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके अपनी नापाक इरादों का जिक्र किया है. फजुलर रहमान ने फेसबुक पर लिखा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को पूर्वोत्तर के 7 राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए. इस संबंध में मुझे लगता है कि चीन के साथ एक संयुक्त सैन्य सिस्टम पर चर्चा शुरू करना जरूरी है.
कौन है पूर्व सैन्य अधिकारी रहमान-
एएलएम फजलुर रहमान बांग्लादेश की सेना में मेजर जनरल रह चुका है. फजलुर रहमान बांग्लादेश राइफल्स हत्याकांड की जांच कर रहे राष्ट्रीय स्वतंत्र जांच आयोग का अध्यक्ष है. ये हत्याकांड साल 2009 में हुआ था.
पूर्व सैन्य अधिकारी का बयान ऐसे समय में आया है, जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. एलओसी पर कई दिनों से गोलीबारी हो रही है.
मोहम्मद यूनुस ने भी की थी टिप्पणी-
अगस्त 2024 के बाद से मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं. उसके बाद से ही भारत के साथ बांग्लादेश के संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं. कुछ समय पहले मोहम्मद यूनुस ने भी भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर टिप्पणी की थी. मोहम्मद यूनुस ने बीजिंग में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लैंडलॉक्ड बताया था और बांग्लादेश को इस पूरे क्षेत्र के लिए समुद्र का एकमात्र संरक्षक कहा था. इसके साथ ही यूनुस ने चीन को बांग्लादेश में अपना रणनीतिक नेटवर्क बढ़ाने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें: