
दुनिया का सबसे लंबे और सबसे छोटे कुत्ते एकसाथ आए तो नजारा देखने लायक था. अमेरिका में सबसे लंबे रेगिनॉल्ड और सबसे छोटे पर्ल की मुलाकात हुई. दोनों की एकसाथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. दोनों डॉग्स का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. 7 साल का रेगिनॉल्ड दुनिया का सबसे बड़ा डॉग है, जबकि 4 साल का पर्ल दुनिया का सबसे छोटा डॉग है.
एकसाथ आए रेगिनॉल्ड और पर्ल-
अमेरिका के इडाहो में रेगिनॉल्ड के घर पर जब नन्हा पर्ल पहुंचा तो इस रेगिनॉल्ड ने बड़ी गर्मजोशी से उसका स्वागत किया. रेगिनॉल्ड की लंबाई तीन फिट तीन इंच है, जबकि पल की लंबाई सिर्फ 3.59 इंच है. दोनों डॉग्स की यह मुलाकात बेहद खास थी और अब इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोर रही हैं.
गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज-
रेगिनॉल्ड और पल दोनों का नाम गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. रेगिनॉल्ड को दुनिया का सबसे बड़ा डॉग और पर्ल को दुनिया का सबसे छोटा डॉग का खिताब मिल चुका है. रेगिनॉल्ड की उम्र 7 साल है और वह ग्रेट डेन ब्रीड का है, जबकि पर्ल की उम्र 4 साल है और वह चिहुआहुआ नस्ल का है.
सोशल मीडिया पर धूम-
रेगिनॉल्ड और पर्ल की मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों में दोनों डॉग्स को एक साथ खेलते और मस्ती करते देखा जा सकता है. रेगिनॉल्ड के मालिक सैम का कहना है कि जब से मैंने उसे पाला है, तब से लेकर करीब डेढ़ साल तक वो बढ़ता चला गया, लेकिन वह अभी भी दिल से एक छोटा पपी है और इंसानी बच्चे की तरह व्यवहार करता है.
पर्ल की मालकिन वेनेसा सेमलर का कहना है कि उनके पर्ल का स्वभाव बाकी चिहुआहुआ के मुकाबले शांत है. उन्होंने बताया कि उनके पास 3 और कुत्ते हैं. लेकिन पर्ल ही बहुत छोटा है. वेनेसा ने बताया कि जब दोनों मिले तो ऐसा लगा नहीं कि दोनों पहली बार मिल रहे हैं, सच में ये एक यादगार पल था. मुलाकात की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई है और लोग इन डॉग्स की अनोखी दोस्ती की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: