India-EU Trade Deal: अब सस्ती होगी विदेशी कारें, शराब और दवाइयां, 90% से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर कम होगा टैरिफ

India-EU Trade Deal: इस डील के तहत EU की 90 से 96 प्रतिशत चीजों पर टैक्स खत्म या कम किया जाएगा. खासकर मशीनरी, केमिकल्स और दवाइयों पर टैक्स में बड़ी कटौती होगी. मशीनरी पर पहले 44% तक टैक्स लगता था, अब इसे घटाया जाएगा.

India-EU trade deal
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • खाने-पीने की चीजें भी होंगी सस्ती
  • शराब, बीयर और वाइन की कीमतें कम होंगी

भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच फ्री ट्रेड डील का ऐलान हो गया है. यह ऐलान 16वें भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के दौरान किया गया, जिसकी सह-अध्यक्षता यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने की. भारत सरकार ने EU से आयात होने वाली कई चीजों पर टैक्स घटाने और हटाने का फैसला लिया है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ इंडस्ट्री को भी बड़ी राहत मिलने वाली है.

क्या-क्या होगा सस्ता?
इस डील के तहत EU की 90 से 96 प्रतिशत चीजों पर टैक्स खत्म या कम किया जाएगा. खासकर मशीनरी, केमिकल्स और दवाइयों पर टैक्स में बड़ी कटौती होगी. मशीनरी पर पहले 44% तक टैक्स लगता था, अब इसे घटाया जाएगा. केमिकल्स पर 22% तक टैक्स था, वहीं फार्मा/दवाइयों पर 11% तक का टैक्स था, जो अब कम होगा या हट जाएगा.

शराब, बीयर और वाइन की कीमतें कम होंगी
इस डील का असर शराब पर भी दिखेगा. EU वाइन पर टैक्स घटकर 20-30% तक हो जाएगा. EU स्पिरिट्स पर टैक्स 40% और EU बीयर पर 50% तक घटने की संभावना है. इसका मतलब महंगी शराब भी अब थोड़ी सस्ती मिलेंगी.

खाने-पीने की चीजें भी होंगी सस्ती
ऑलिव ऑयल, मार्जरीन और वेजिटेबल ऑयल जैसी चीजों पर टैक्स पूरी तरह खत्म हो जाएगा. इससे इन चीजों की कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है.

कारें भी होंगी सस्ती, लेकिन सीमा भी
EU से आयातित कारों पर टैक्स धीरे-धीरे घटकर 10% तक होगा. हालांकि इसके साथ ही सालाना 2.5 लाख कारों की सीमा भी रखी गई है. इसका मतलब यह है कि जितनी कारें इस लिमिट में होंगी, उन पर ही टैक्स कटौती का फायदा मिलेगा. भारत सरकार ने 15,000 यूरो से महंगी कुछ यूरोपीय कारों पर तुरंत टैक्स घटाने पर सहमति दी है.

मेडिकल और सर्जिकल इक्विपमेंट पर टैक्स खत्म होगा
डील के तहत 90% ऑप्टिकल, मेडिकल और सर्जिकल उपकरणों पर टैक्स खत्म कर दिया जाएगा. इलाज और जांच से जुड़ी मशीनें भी सस्ती होंगी, जिससे अस्पतालों और मरीजों को राहत मिलेगी.

एयरक्राफ्ट और स्पेस सेक्टर में भी फायदा
EU के लगभग सभी एयरक्राफ्ट और स्पेस प्रोडक्ट्स पर भी टैक्स खत्म होने की घोषणा हुई है. इससे विमान और स्पेस टेक्नोलॉजी से जुड़े उद्योगों को बड़ा फायदा मिलेगा. डील के तहत EU की फाइनेंशियल और मैरीटाइम कंपनियों को भारत में आसान एंट्री मिलेगी. बैंकिंग, शिपिंग जैसी सेवाएं सस्ती और आसान हो सकती हैं.

EU का दावा है कि इस डील से हर साल 4 अरब यूरो की ड्यूटी बचेगी. 2032 तक EU-India ट्रेड दोगुना होने की उम्मीद जताई जा रही है. EU अगले 2 साल में 50 करोड़ यूरो भारत को ग्रीनहाउस गैस कम करने में मदद के लिए देगा. इससे ग्रीन टेक और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा.


 

Read more!

RECOMMENDED