ईरान में पिछले तीन महीने से हिजाब विरोधी प्रदर्शन जारी है. इसी बीच ईरान अधिकारियों ने देश भर में हो रहे प्रदर्शनों के बारे में झूठ फैलाने के आरोप में देश की मशहूर एक्ट्रेस तारानेह अलीदूस्ती (Taraneh Alidoosti) को गिरफ्तार किया है. तारानेह ऑस्कर विनिंग फिल्म की एक्ट्रेस रह चुकी हैं. अब तारानेह की रिहाई की मांग जोर-शोर से की जा रही है. तारानेह ने प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा देने के लिए सरकार की आलोचना की थी. अलीदूस्ती ने एक हफ्ते पहले इंस्टाग्राम में तस्वीर पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने हिजाब नहीं पहना था और मोहसिन शेखरी को मौत की सजा देने का विरोध किया था. इस तस्वीर को 10 लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया. हालांकि बाद में उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया है.
निर्दोष होने का सबूत नहीं दिया था
गत 9 दिसंबर को मोहसिन को ईरान की अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी.उसपर देश के सुरक्षा बलों के एक मेंबर पर चाकू से हमला करने और तेहरान में एक सड़क को जाम करने के आरोप लगाया गया था. तारानेह ने मोहसिन की मौत को लेकर दावे किए थे कि वह निर्दोष था, लेकिन इसका सबूत नहीं दिया था. इसीलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
17 साल की उम्र में शुरू किया एक्टिंग करियर
अलीदूस्ती तारानेह का जन्म 12 जनवरी 1984 को हुआ था. तारानेह ने 17 की उम्र में ईरानी फिल्म 'आई एम तारानेह' से अभिनय शुरू किया था. उन्होंने इसमें 15 साल की लड़की का किरदार निभाया, जो एक असफल रिश्ते के बाद अपने दम पर बच्चे का पालन-पोषण करती है. आलोचकों ने उनके काम की खूब प्रशंसा की.
'द सेल्समैन' फिल्म से हुईं मशहूर
तारानेह ने 'द ब्यूटीफुल सिटी' से लेकर 'व्हाटएवर गॉड वान्ट्स' तक कई फिल्मों में काम किया, लेकिन 2016 में आई फिल्म 'द सेल्समैन' ने उन्हें दुनियाभर में लोकप्रियता दिलाई. यह फिल्म 89वें अकादमी पुरस्कारों में ऑस्कर अपने नाम कर चुकी है.
कई पुरस्कार कर चुकी हैं अपने नाम
तारानेह ने 2002 में लोकार्नो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ब्रॉन्ज लेपर्ड पुरस्कार जीता. क्रिस्टल सिमोर्ग पुरस्कार भी मिल चुका है. यह पुरस्कार पाने वाली वह सबसे कम उम्र की अभिनेत्री हैं.
थिएटर में भी एक अलग पहचान बनाई
तारानेह ने ना सिर्फ फिल्मों बल्कि थिएटर में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह ईरानी टीवी सीरीज 'शहजाद' के तीनों सीजन का हिस्सा बनीं. इसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई.
2013 में की थी शादी
तारानेह पिता हामिद अलीदोस्ती ईरान की राष्ट्रीय टीम के लिए फुटबॉल खेलते थे. विदेशी टीम के लिए खेलने वाले पहले ईरानी थे. मां नादेरे हकीमेलही एक मूर्तिकार और आर्ट टीचर हैं. 2013 में तारनेह शादी की थी. वह एक बेटी की मां हैं.