दुनिया में स्लीपिंग प्रिंस के नाम से मशहूर सऊदी प्रिंस अल वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद की मौत हो गई है. वो 35 साल के थे और पिछले 20 साल से कोमा में थे. प्रिंस अल वलीद सऊदी अरब की रॉयल फैमिली से आते थे. उनके पिता का नाम प्रिंस खालिद बिन तलाल अल सऊद हैं. जबकि उनके चाचा अरबपति बिजनेसमैन प्रिंस अल वलीद बिन तलाल हैं. किंग सलमान उनके चाचा हैं. चलिए उनकी फैमिली के बारे में जानते हैं.
प्रिंस और कारोबीर हैं स्लीपिंग प्रिंस के पिता-
स्लीपिंग प्रिंस अल वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद, प्रिंस खालिद बिन तलाल अल सऊद के सबसे बड़े बेटे थे. स्लीपिंग प्रिंस के पिता खालिद बिन लाल अल सऊद सऊदी अरब के संस्थापक किंग अब्दुलअजीज के पोते हैं. जबकि खालिद की मां लेबनान के पहले प्रधानमंत्री रियाद अस सोलह की बेटी थीं. खालिद कभी अल-हिलाल वॉलीबॉल क्लब के अध्यक्ष भी थे. खालिद कट्टर रूद्धिवादी हैं. क्रांउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की अगुवाई में सऊदी अरब में चली आधुनिकीकरण की लहर ने खालिद को अलग-थलग कर दिया. साल 2017 में देश में सुधारों का विरोध करने पर खालिद को गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि एक साल बाद उनको रिहा कर दिया गया.
अरबपति कारोबारी है स्लीपिंग प्रिंस के चाचा-
स्लीपिंग प्रिंस के चाचा अल वलीद बिन तलाल दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी शामिल हैं. उनकी अनुमानित प्रॉपर्टी 20 अरब डॉलर है. अल वलीद सऊदी अरब के अरबपति कारोबारी, निवेशक और सऊद परिवार के शाही सदस्य हैं. साल 2008 में उनको टाइम मैजगीन ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली लिस्ट 'टाइम 100' में शामिल किया था. अल वलीद किंगडम होल्डिंग कंपनी के संस्थापक हैं.उनके पास 95 फीसदी का मालिकाना हक है. साल 2017 में फोर्ब्स ने अल वलीद को दुनिया का 7वां सबसे अमीर इंसान बताया था.
शाही फैमिली की प्रॉपर्टी-
सऊदी के इस शाही फैमिली की कुल अनुमानित प्रॉप्रटी 1.4 ट्रिलियन डॉलर है. ये कीमत ब्रिटिश शाही परिवार से 16 गुना ज्यादा है. रियाद में इस फैमिली का शाही महल अल यममाह पैलेस है, जो 40 लाख वर्ग फुट में फैला है. इसमें एक हजार से ज्यादा कमरे, एक सिनेमाघर, एक बॉलिंग एली, इनडोर और आउटडोर स्विमिंग पूल है.
किंग सलमान के लिए अल-अवजा पैलेस है, जिसमें वो इंटरनेशनल हस्तियों में मुलाकात करते हैं. किंग सलमान के पास 40 करोड़ डॉलर की यॉट है. जिसमें 2 हेलीपैड, एक अंडरवाटर व्यूइंग डेक, एक स्नो रूम है. क्राउम प्रिंस एमबीएस के इस महल में लियोनार्डो दा विंची की 45 करोड़ डॉलर की पेंटिंग रखी गई है.
ये भी पढ़ें: